Home Bihar वह नदी में कूदी तो सलीम भी कूद गया: समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक से युवक की लाश निकली, युवती की खोज हो रही

वह नदी में कूदी तो सलीम भी कूद गया: समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक से युवक की लाश निकली, युवती की खोज हो रही

0
वह नदी में कूदी तो सलीम भी कूद गया: समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक से युवक की लाश निकली, युवती की खोज हो रही

[ad_1]

नाविकों और तैराकों ने युवक की लाश निकाली, युवती की खोज जारी।

नाविकों और तैराकों ने युवक की लाश निकाली, युवती की खोज जारी।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

उस युवती का सलीम से अंतिम समय में क्या विवाद हो रहा था? अब इस सवाल का जवाब कोई नहीं दे सकता शायद। क्योंकि, कुछ विवाद होते दूर से लोगों ने देखा। लोग प्रेमी-प्रेमिका का झगड़ा समझ बीच में नहीं पहुंचे। अचानक यह जरूर देखा कि युवती दौड़ती हुई बूढ़ी गंडक के पुल से कूद गई। सलीम पीछे से दौड़ता हुआ पहुंचा और वह भी कूद गया। युवक की लाश तैराकों ने ढूंढ़कर निकाली तो पहचान मथुरापुर के मो. सलीम के रूप में हुई। युवती की लाश घंटों तलाशने के बावजूद नहीं मिली है। मिलने पर उसकी पहचान होगी।

सुबह साढ़े 8 बजे के आसपास घटना
मथुरापुर ओपी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवती की तलाश में जुटी है। घटना नगर थाना इलाके की है। शनिवार सुबह युवक और युवती की नदी में डूबने के बाद से इलाके में हड़कंप है, क्योंकि यह नदी शहर के बीचों-बीच स्थित है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह साढ़े 8 बजे के आसपास युवक-युवती के बीच कहासुनी देखी। फिर अचानक युवती और उसके पीछे युवक को नदी की ओर दौड़ते देखा। जब तक लोग कुछ समझ पाते, युवती ने पुल से छलांग लगा दी और फिर युवक भी कूद गया। गहराई ज्यादा होने के कारण दोनों तुरंत ही डूब गए। मौके पर जुटी भीड़ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय तैराकों ने घटनास्थल पर खोजबीन शुरू की तो युवक की लाश मिली।

पुलिस के अनुसार, प्रेम प्रसंग में खुदकुशी
पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग में खुदकुशी का मामला प्रतीत हो रहा है। मो. सलीम के परिजनों को सूचना दी गई है, उनसे जानकारी ली जा रही है। युवती के शव की तलाश की जा रही है। वजह के बारे में आसपास के लोगों और युवक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

विस्तार

उस युवती का सलीम से अंतिम समय में क्या विवाद हो रहा था? अब इस सवाल का जवाब कोई नहीं दे सकता शायद। क्योंकि, कुछ विवाद होते दूर से लोगों ने देखा। लोग प्रेमी-प्रेमिका का झगड़ा समझ बीच में नहीं पहुंचे। अचानक यह जरूर देखा कि युवती दौड़ती हुई बूढ़ी गंडक के पुल से कूद गई। सलीम पीछे से दौड़ता हुआ पहुंचा और वह भी कूद गया। युवक की लाश तैराकों ने ढूंढ़कर निकाली तो पहचान मथुरापुर के मो. सलीम के रूप में हुई। युवती की लाश घंटों तलाशने के बावजूद नहीं मिली है। मिलने पर उसकी पहचान होगी।

सुबह साढ़े 8 बजे के आसपास घटना

मथुरापुर ओपी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवती की तलाश में जुटी है। घटना नगर थाना इलाके की है। शनिवार सुबह युवक और युवती की नदी में डूबने के बाद से इलाके में हड़कंप है, क्योंकि यह नदी शहर के बीचों-बीच स्थित है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह साढ़े 8 बजे के आसपास युवक-युवती के बीच कहासुनी देखी। फिर अचानक युवती और उसके पीछे युवक को नदी की ओर दौड़ते देखा। जब तक लोग कुछ समझ पाते, युवती ने पुल से छलांग लगा दी और फिर युवक भी कूद गया। गहराई ज्यादा होने के कारण दोनों तुरंत ही डूब गए। मौके पर जुटी भीड़ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय तैराकों ने घटनास्थल पर खोजबीन शुरू की तो युवक की लाश मिली।

पुलिस के अनुसार, प्रेम प्रसंग में खुदकुशी

पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग में खुदकुशी का मामला प्रतीत हो रहा है। मो. सलीम के परिजनों को सूचना दी गई है, उनसे जानकारी ली जा रही है। युवती के शव की तलाश की जा रही है। वजह के बारे में आसपास के लोगों और युवक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here