Home Bihar लो जी! अब पटना में भी बनने जा रहे 5 स्टार होटल, आजादी के 77 साल बाद सपना पूरा होने की सुगबुगाहट

लो जी! अब पटना में भी बनने जा रहे 5 स्टार होटल, आजादी के 77 साल बाद सपना पूरा होने की सुगबुगाहट

0
लो जी! अब पटना में भी बनने जा रहे 5 स्टार होटल, आजादी के 77 साल बाद सपना पूरा होने की सुगबुगाहट

[ad_1]

पटना: बिहार में फाइव स्टार होटल की कमी जल्द पूरी होने जा रही है। राजधानी पटना में एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन फाइव स्टार होटल शुरू करने का प्लान है। जिससे यहां आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को ठहरने में आसानी होगी। बिहार राज्य टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (BSTDC) पटना में तीन प्रस्तावित पांच सितारा होटलों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया को आगे बढ़ाने जा रहा। इसका निर्माण कार्य अगले दो से तीन साल में पूरा होने की संभावना जताई जा रही है।

पटना में जल्द होंगे 3 फाइव स्टार होटल

सूबे में आजादी के 77 साल बाद भी एक भी पांच सितारा होटल नहीं हैं। अब राजधानी में 3 फाइव स्टार होटल गांधी मैदान, इनकम टैक्स गोलंबर और आर ब्लॉक के पास बनेंगे। प्लानिंग के मुताबिक, साल 2027 तक ये फाइव स्टार होटल बनकर तैयार हो जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, एक फाइव स्टार होटल बीरचंद पटेल रोड पर स्थित होटल पाटलिपुत्र अशोक कैंपस में बनेगा। दूसरा, सुल्तान पैलेस परिसर में और तीसरा गांधी मैदान के पास मौजूदा बांकीपुर बस स्टैंड परिसर में बनेगा।

Patna News: पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट निर्माण में देरी पर भड़के DMRC प्रमुख दलजीत सिंह, दिया सख्त निर्देश

जानिए कहां-कहां बनेंगे ये होटल

BSTDC अधिकारियों के मुताबिक, पाटलिपुत्र अशोक के कैंपस में बन रहे फाइव स्टार होटल में कुल 175 कमरे होंगे। सुल्तान पैलेस में बनने वाले होटल में करीब 300 कमरे होंगे। वहीं गांधी मैदान के पास बनने वाला तीसरा फाइव स्टार और भव्य होगा। इसमें कुल 500 कमरे होंगे। बीएसटीडीसी के महाप्रबंधक के मुताबिक, पटना में फाइव स्टार होटल बनने से बिहार की एक अलग छवि बनेगी।

Patna News: मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट 65 प्रतिशत कंपलीट, जानिए लोगों को कैसे मिलेगी भीषण जाम से मुक्ति

एक हजार करोड़ का आएगा खर्च

संभावना जताई गई है कि राज धानी में ऐसे होटलों को तैयार होने में करीब 2-3 साल लगेंगे। बिहार सरकार पब्लिक प्राइवेट पार्टनर्शिप (PPP) मोड पर 45 साल की लीज पर निजी निवेशकों को ये होटल देगी। अधिकारियों के मुताबिक, प्राइवेट इन्वेस्टर्स के जरिए ही इन होटल्स का निर्माण कराया जाएगा। जून तक इन होटल के लिए ग्लोबल टेंडर निकाले जाएंगे। ऐसा अनुमान है कि इन तीनों होटल के निर्माण में करीब 1000 करोड़ का खर्च आ सकता है।
(अगर आप राजधानी पटना जिले से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें।)

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here