
[ad_1]
Ludhiana Gas Leak Case: पंजाब के लुधियाना में जहरीली गैस रिसाव से हुई 11 लोगों से 7 लोग बिहार के रहने वाले है। इस गैस रिसाव कांड में एक डॉक्टर के पूरे परिवार का अंत हो गया। वहीं वैशाली के रहने वाले पति-पत्नी की भी घटना में मौत हो गई।

हाइलाइट्स
- एक साल पहले परिवार के साथ गए थे लुधियाना
- 5 मई को अपने घर आना था वापस
- घर में 7 मई को चचेरे भाई की थी शादी
- शोर-शराबा सुनकर बाहर देखने निकले, चली गई जान
एक साल पहले परिवार के साथ गए थे लुधियाना
एक साल पहले परिवार के साथ गए थे लुधियाना
बताया गया है कि ललगंज प्रखंड निवासी कुमुद सिंह के पुत्र नवनीत कुमार का पूरा परिवार लुधियाना रहता था। कुमुद सिंह खुद कभी वहां तो कभी अपने घर पर रहा करते थे। एक वर्ष पहले घर में हुई एक शादी समारोह के बाद नवनीत कुमार अपनी पत्नी नीतू और बच्चों के साथ लुधियाना गए थे। जहां से उन्हें फिर 5 मई को अपने घर वापस आना था। घर में 7 मई को चचेरे भाई की शादी में शामिल हुआ था। जिसकी तैयारी पूरी हो गई थी। ट्रेन का टिकट ले लिया गया था। घर के लोग नवनीत और नीतू का इंतजार कर रहे थे। घर मे जश्न का माहौल था। इस बीच मीडिया के माध्यम से घरवालों को लुधियाना हादसे की जानकारी मिली। साथ ही यह सूचना भी मिली की नवनीत और नीतू की लुधियाना हादसे में मौत हो चुकी है। इस सूचना के बाद शादी की तैयारी में जुटे लोग दोनों पति-पत्नी के शव को लाने के लिए लुधियाना के लिए निकल गए।
शोर-शराबा सुनकर बाहर देखने निकले, चली गई जान
परिजनों ने बताया कि नवनीत कुमार लुधियाना के आरती स्टील फैक्ट्री में बतौर अकाउंट काम करते थे। वे लुधियाना में अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे। घटना के विषय में नवनीत के परिजन रामनरेश सिंह ने बताया कि लुधियाना में वे जिस मकान में रहते थे, उसके बगल में जहरीली गैस रिसाव का शोर सुनने पर वे भी बाहर देखने निकले। जिसके कारण वे जहरीली गैस की चपेट में आ गए।
रिपोर्ट-रंजीत पाठक
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
[ad_2]
Source link