Home Bihar ‘लालू रसोई’ के बाद ‘लालू पाठशाला’ खोलेंगे तेज प्रताप, पिता के जन्मदिन पर करेंगे शुभारंभ

‘लालू रसोई’ के बाद ‘लालू पाठशाला’ खोलेंगे तेज प्रताप, पिता के जन्मदिन पर करेंगे शुभारंभ

0
‘लालू रसोई’ के बाद ‘लालू पाठशाला’ खोलेंगे तेज प्रताप, पिता के जन्मदिन पर करेंगे शुभारंभ

[ad_1]

पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) के बड़े बेटे और हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav ) बहुत जल्द ‘लालू पाठशाला’ का शुभारंभ करने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है। गुरुवार को तेज प्रताप ने ट्वीट कर बताया कि लालू यादव के जन्मदिन पर वह पाठशाला का शुभारंभ करेंगे। बता दें कि लालू यादव का जन्मदिन 11 जून को है।

तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर बताया कि लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर जनशक्ति के पांच संकल्पों में से एक संकल्प ‘शिक्षा’ को बढ़ावा देते देने के लिए ‘लालू पाठशाला’ का शुभारंभ करने जा रहा हूं, ताकि ये भ्रष्ट सरकार शिक्षा में बाधा न बने।

दरअसल, कुछ दिनों पहले बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने नालंदा के सोनू से बात किया था। इस दौरान तेज प्रताप ने कहा था कि नालंदा के सोनू ने बिहार भ्रष्ट सिस्टम का पोल खोल दिया है। सोनू जैसे बिहार में न जाने कितने सोनू हैं, जो शिक्षा से वंचित हैं। उन्होंने कहा था कि बिहार का कोई भी गरीब इस भ्रष्ट सिस्टम के कारण शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए ‘लालू पाठशाला’ जल्द शुरू करूंगा। हालांकि उस दौरान उन्होंने तारीख नहीं बतायी थी।

लालू यादव के ‘बड़बोले’ बेटे तेज प्रताप की 11 साल के सोनू ने की बोलती बंद, दिन में ही दिखने लगे तारे!

गुरुवार तो ट्वीट कर तेज प्रताप ने साफ कर दिया कि 11 जून को ‘लालू पाठशाला’ का शुरुआत करने जा रहे हैं। तेज प्रताप ने दावा किया है कि बिहार में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए ‘लालू पाठशाला’ की शुरुआत कर रहे हैं। तेज प्रताप का कहना है कि यह पाठशाला एक उच्च स्तर की पाठशाला होगी, जिसमें सभी जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा मुहैया करायी जाएगी।

बता दें कि इससे पहले तेज प्रताप यादव ने लालू रसोई की शुरुआत की थी। गरीबों को सस्ता भोजन देने के लिए तेज प्रताप ने लालू रसोई की शुरुआत की थी। बताया जा रहा है कि अब वे इसे विस्तार देने की योजना पर काम कर रहे हैं। इसके अलावे तेज प्रताप लालू-राबड़ी के नाम से एलआर अगरबत्ती और चावल का शोरूम खोल चुके हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here