[ad_1]
Prashant Kishor News: प्रशांत किशोर रविवार को पूर्वी चंपारण के अरेराज पहुंचे। यहां पर उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू यादव और नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरजेडी प्रमुख ने कमजोरों को आवाज जरूर दी, लेकिन शिक्षा मुहैया नहीं करा पाए। मुख्यमंत्री को लेकर कहा कि नीतीश कुमार पेंडुलम की तरह बिहार की राजनीति में झूल रहे हैं।
लालू ने आवाज दी.. शिक्षा नहीं
पाला बदलने वाले को वोट न दें
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री को लेकर पीके ने कहा कि नीतीश कुमार पेंडुलम की तरह बिहार की राजनीति में झूल रहे हैं। पीके ने कहा कि कभी कमल, तो कभी लालटेन के बीच झूलते नीतीश कुमार ने बिहार की किस्मत ही खराब कर दी। नीतीश कुमार जब लालटेन के साथ थे और जनता ने उन्हें वोट दिया तो वह जाकर बीजेपी में मिल गए। जब बीजेपी के साथ थे, जनता ने उन्हें वोट दिया तो लालटेन की तरफ जा पहुंचे। जनता से अपील करते हुए पीके ने कहा कि ऐसे लोगों को वोट न दें, जो अपना पाला बदल लेते हैं।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
[ad_2]
Source link