Home Bihar लालू यादव चूके… और झूल रहे नीतीश, प्रशांत किशोर बोले- पाला बदलने वालों को वोट न दें

लालू यादव चूके… और झूल रहे नीतीश, प्रशांत किशोर बोले- पाला बदलने वालों को वोट न दें

0
लालू यादव चूके… और झूल रहे नीतीश, प्रशांत किशोर बोले- पाला बदलने वालों को वोट न दें

[ad_1]

Prashant Kishor News: प्रशांत किशोर रविवार को पूर्वी चंपारण के अरेराज पहुंचे। यहां पर उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू यादव और नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरजेडी प्रमुख ने कमजोरों को आवाज जरूर दी, लेकिन शिक्षा मुहैया नहीं करा पाए। मुख्यमंत्री को लेकर कहा कि नीतीश कुमार पेंडुलम की तरह बिहार की राजनीति में झूल रहे हैं।

Prashant Kishor
मोतिहारी: चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ( Prashant Kishor ) ने एक बार फिर नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) पर हमला बोला है। जन सुराज यात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर से अरेराज पहुंचे प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार पेंडुलम की तरह बिहार की राजनीति में झूल रहे हैं। वहीं, लालू यादव ( Lalu Yadav ) को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि आरजेडी प्रमुख ने कमजोरों को आवाज दी, लेकिन शिक्षा मुहैया नहीं करा पाए। ये उनकी सबसे बड़ी चूक है।

लालू ने आवाज दी.. शिक्षा नहीं

अरेराज में आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर चर्चा करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि लालू यादव ने समाज को आवाज दी। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के नाम पर लालू यादव ने आवाज तो दी, लेकिन शिक्षा मुहैया नहीं करा पाए। लालू अगर लोगों को शिक्षा भी मुहैया कर देते तो बिहार में बहुत बड़ा बदलाव हो जाता। पीके ने कहा कि लालू यादव ने जिस समाज को आवाज दी, वह उनके समर्थन में नारे तो लगा सकता है, लेकिन उनकी बराबरी कभी बैठ नहीं सकता।

पाला बदलने वाले को वोट न दें
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री को लेकर पीके ने कहा कि नीतीश कुमार पेंडुलम की तरह बिहार की राजनीति में झूल रहे हैं। पीके ने कहा कि कभी कमल, तो कभी लालटेन के बीच झूलते नीतीश कुमार ने बिहार की किस्मत ही खराब कर दी। नीतीश कुमार जब लालटेन के साथ थे और जनता ने उन्हें वोट दिया तो वह जाकर बीजेपी में मिल गए। जब बीजेपी के साथ थे, जनता ने उन्हें वोट दिया तो लालटेन की तरफ जा पहुंचे। जनता से अपील करते हुए पीके ने कहा कि ऐसे लोगों को वोट न दें, जो अपना पाला बदल लेते हैं।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here