Home Bihar लालू बोले- रोहिणी अपना जीवन डोनेट किया, नहीं लौटा पाउंगा कर्ज, बेटी बोली- पापा…आप मेरी ताकत हैं

लालू बोले- रोहिणी अपना जीवन डोनेट किया, नहीं लौटा पाउंगा कर्ज, बेटी बोली- पापा…आप मेरी ताकत हैं

0
लालू बोले- रोहिणी अपना जीवन डोनेट किया, नहीं लौटा पाउंगा कर्ज, बेटी बोली- पापा…आप मेरी ताकत हैं

[ad_1]

लालू यादव और उनकी बेटी रोहिणी अचार्या

लालू यादव और उनकी बेटी रोहिणी अचार्या
– फोटो : Social Media

विस्तार

सिंगापुर में किडनी के सफल ट्रांसप्लांट के करीब 60 दिन बाद RJD सुप्रीमो जनता के सामने आए। हालांकि, उन्होंने वर्चुअल माध्यम के जरिए जनसभा को संबोधित किया। लेकिन, संबोधन के दौरान उन्होंने अपनी बेटी के बारे में जो मैसेज दिया वह भावुक करने वाला था। लालू प्रसाद ने कहा कि मुझे बहुत अफसोस हो रहा कि मैं पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में उपस्थित नहीं हो सका। मैं किडनी ट्रांसप्लांट करवाकर आया हूं। आपके बीच बोलने का जो ताकत मैं महसूस कह रहा हूं, यह मेरी बेटी रोहिणी आचार्य के कारण। रोहिणी ने इतनी बड़ी कुर्बानी दी है। उसने अपना जीवन डोनेट किया है। रोहिणी ने जो किया है मेरे लिए, ऐसा कोई नहीं कर सकता है। मैं उसे बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। मैं उसका कर्ज कभी लौटा नहीं सकता हूं। लालू जब सिंगापुर से देश लौट रहे थे तो रोहिणी बिहारवासियों से अपील करते हुए कहा था कि बेटी के तप को ना जाने देना व्यर्थ कभी, मेरे पापा की सेहत का ध्यान रखना आप लोग सभी।

पापा…आप मेरी ताक़त है आप स्वस्थ रहें

राजद सुप्रीमो के इस बयान के तुरंत बाद उनकी बेटी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा। रोहिणी आचार्या ने कहा कि पापा…आप मेरी ताक़त है आप स्वस्थ रहें। आपको मेरी भी उम्र लग जाए। बस यही भगवान से हम दुआ करते हैं। उन्होंने आगे लिखा कि आप लोगों की दुआएं कबूल हुई। पूर्णिया की रैली में लालू जी की आवाज जो बुलंद हुई। भाजपा पर तंज कसते हुए रोहिणी ने शायराना अंदाज में कहा कि सारे जुल्म सहे हंसकर वह जनता के मोहब्बत में, फिर भी भाजपा से डरे नहीं लोकतंत्र की आवाज बुलंद करने में।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here