[ad_1]
पाकिस्तान में लोकप्रिय लालू
पाकिस्तान में लालू यादव की लोकप्रियता का आलम ये था कि पाकिस्तान में मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के सांसद साजिद अहमद ने अलग मांग रख दी थी। साजिद ने कहा था कि पाकिस्तान रेलवे की हालत नहीं सुधरती है तो लालू यादव को मंत्रालय सौंप दी जाए। लालू यादव 2003 में एक संसदीय शिष्टमंडल के सदस्य के रूप में पाकिस्तान यात्रा पर गये थे। लालू उस दौरान पाकिस्तान के लोगों के बीच गजब चर्चित हुए थे। लालू को पाकिस्तानी आवाम ने पसंद किया था। उसी दौरान एमक्यूएम के सांसद का ये बयान भी सामने आया था।
लालू की लोकप्रियता
लालू की लोकप्रियता का आलम ये था कि पाकिस्तानी नेता परवेज मुशर्रफ ने एक बार कहा था कि लालू प्रसाद अगर पाकिस्तान से भी चुनाव लड़ जाएं तब भी जीत जाएंगे। लालू यादव ने इस बात का खुलासा पाकिस्तानी होस्ट के साथ एक इंटरव्यू में किया था। नवाजिश अली पाकिस्तान की एक प्रसिद्ध टीवी होस्ट का नाम है जिन्होंने लालू यादव का इंटरव्यू किया था। नवाजिश अली को सख्त हिदायत दी गई थी कि वे अपने कार्यक्रम में लालू यादव के साथ फ्लर्ट ना करें। लालू ने इस इंटरव्यू में नवाजिश अली को भारत घुमाने का ऑफर दिया था। लालू ने ये भी कहा था कि नवाजिश उनके साथ भारत की सैर पर चलें। जहां वे उन्हें ब्लैक एंड व्हाइट फिल्में दिखाएंगे।
पाकिस्तानी एंकर को दिया इंटरव्यू
लालू यादव ने पाकिस्तानी एंकर को 2008 में इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में लालू यादव ने बहुत सारी बातें की थीं। लालू यादव जब पाकिस्तान गये थे तो वहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। लालू यादव को पाकिस्तान में परवेज मुशर्रफ सहित सभी नेता पॉपुलर मानते थे। आपको बता दें कि पाक के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का आज यानी रविवार की सुबह निधन हो गया है। वे काफी दिनों से बीमार थे और उनका यूएई के अमेरिकी अस्पताल में इलाज चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुशर्रफ अमाइलॉइडोसिस बीमारी से जूझ रहे थे।
पूर्व राष्ट्रपति का निधन
पाकिस्तान के राष्ट्रपति रह चुके मुशर्रफ को फांसी की सजा सुनाई गई थी। ये पहली बार ऐसा हुआ था कि पेशावर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की ओर से परवेज मुशर्रफ को विशेष पीठ ने सजा सुनाया था। आपको बता दें कि पाकिस्तान में 3 नवंबर 2007 को आपातकाल लगाने और दिसंबर 207 के बीच में संविधान को सस्पेंड करने के जुर्म में मुशर्रफ पर 2013 में मुकदमा दर्ज किया गया। परवेज मुशर्रफ को 2014 में दोषी करार दिये जाने के बाद फांसी की सजा सुनाई गई थी। 79 वर्ष के मुशर्रफ को 1999 से 2008 तक पाकिस्तान पर शासन करने के लिए जाना जाता है। उन्हें तनाशाह भी कहा जाता है। परवेज पर भारत के खिलाफ साजिश करने का भी आरोप लगा था। मुशर्रफ 2016 से अपना निवास दुबई में रखे हुए थे। वे पाकिस्तान नहीं आते थे। दुबई से ही अपना सारा काम देखते थे।
[ad_2]
Source link