Home Bihar लालू के ‘लाल’ तेजप्रताप यादव ने फोड़ा ‘ट्वीट बम’, कहा- जल्द उतारूंगा लोगों के चेहरे से नकाब

लालू के ‘लाल’ तेजप्रताप यादव ने फोड़ा ‘ट्वीट बम’, कहा- जल्द उतारूंगा लोगों के चेहरे से नकाब

0
लालू के ‘लाल’ तेजप्रताप यादव ने फोड़ा ‘ट्वीट बम’, कहा- जल्द उतारूंगा लोगों के चेहरे से नकाब

[ad_1]

पटना. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने एक बार फिर अपनी बातों से पार्टी में हड़कंप मचा दिया है. इस बार तेजप्रताप यादव के तेवर पहले ज्यादा कड़े दिखाई दे रहे हैं. तेजप्रताप ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि वक्त आ गया है एक बड़े खुलासे का. जल्द उन सभी चेहरों से नकाब उतारूंगा जिन्होंने मुझे नासमझ समझने की भूल की है. इसके कुछ देर बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट किया जिसमें कहा कि गले मे तुलसी माला और दिल में पाप, ईश्वर के नाम का सहारा लेने वाले इन ढोंगियों को जल्द सजा मिलेगी. जल्द खुलासा इस कदर होगा कि नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी.

दरसअल तेजप्रताप यादव राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कुछ नेताओं से पिछले कुछ समय से नाराज चल रहे हैं. बीते दिनों पार्टी से निकाले गए नेता चंदेश्वर को लेकर तेजप्रताप ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए खुलकर कई बातें कही थी. तेजप्रताप ने कहा था कि जगदानंद सिंह ने बिना किसी कारण चंदेश्वर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. चंदेश्वर बीते 28 वर्षों से पिता लालू यादव और पार्टी के प्रति वफादार रहे हैं. उन्होंने कभी कोई लालच नहीं रखा. तेजप्रताप ने यह भी कहा कि इससे पता चलता है कि बिना किसी गलती के पार्टी के वफादार कार्यकर्ता को किस तरह से तानाशाही का शिकार होना पड़ा है.

तेजप्रताप यादव किसका उतारना चाहते हैं नकाब?
तेजप्रताप यादव ने जिन सख्त शब्दों का इस्तेमाल किया है उससे स्पष्ट पता चलता है कि वो आहत हैं और जल्द ही कुछ बड़ा पर्दाफाश कर सकते हैं. पूर्व में भी कई बार उनकी नाराजगी सामने आती रही है पर इस बार उन्होंने कहा है कि अब वक्त नकाब उतारने का आ गया है. जो लोग उन्हें नासमझ समझने की भूल कर रहे हैं उसके बारे में वो बड़ा खुलासा करेगे.

बीजेपी ने तेजप्रताप के ट्वीट के सामने आने के बाद लालू परिवार में अघोषित सत्ता की लड़ाई पर तंज कसा है. पार्टी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि तेजप्रताप यादव को लोगों ने नासमझ बना दिया है. अब उनको समझदार बन कर दिखाना होगा. जिस परिवार में जन्म लिया है उसमें अपना हक़ लेना चाहिए.

आपके शहर से (पटना)

टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, बिहार की राजनीति, Jagdanand Singh, Lalu Yadav, Tej Pratap Yadav

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here