[ad_1]
लखीसराय. बिहार के लखीसराय (Lakhisarai) में श्राद्ध कार्यक्रम का भोज खाकर दर्जनों लोगों की तबियत बिगड़ गई. घटना रामगढ़ चौक प्रखंड के खड़गवारा गांव की है. बताया जा रहा है कि भोज खाने के बाद लोगों को उल्टी-दस्त शुरू हो गई जिसके बाद उन्हें ग्रामीण चिकित्सक से इलाज करवाया गया. मगर बीमार लोगों की संख्या बढ़ते जाने से हड़कंप मच गया. इसकी सूचना सदर अस्पताल प्रबंधक को दी गई जिसके बाद उनके द्वारा एंबुलेंस (Ambulance) और एक मेडिकल टीम (Medical Team) गांव भेजी गई. बीमार लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक गांव के रहने वाले रामचरित्र यादव के घर में श्राद्ध कार्यक्रम का भोज था. ग्रामीणों ने भोज में शामिल हो कर चावल, दाल और सब्जी खाई थी. मगर भोज खाने के बाद कई लोगों की तबियत बिगड़ गई और उन्हें उल्टियां होने लगी. पीड़ित कई लोगों ने बताया कि खड़गवारा गांव मे रामचरित्र यादव के घर श्राद्ध कार्यक्रम का भोज था. भोज में खाना खाने के कुछ देर बाद उन्हें अचानक उल्टियां शुरू हो गईं.
सदर अस्पताल के चिकित्सक अश्वनी कुमार ने कहा कि विषाक्त भोजन खाने से लोग बीमार हुए हैं. लेकिन इलाज के बाद अब सभी की स्थिति सामान्य है. फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) के शिकार सभी लोगों का उपचार किया जा रहा है. सभी को स्लाईन चढ़ायी जा रही है जिससे उनकी हालत में सुधार है.
भोज खान से लोगों की तबियत खराब होने की सूचना मिलने पर जिला परिषद अध्यक्ष रविरंजन कुमार सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने वहां भर्ती कराए गए ग्रामीणों का हालचाल पूछा.
आपके शहर से (लखीसराय)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ambulance, Bihar News in hindi, Vomitting
[ad_2]
Source link