Home Bihar रोहतास : वित्तीय गड़बड़ी को लेकर बिक्रमगंज की कार्यपालक पदाधिकारी रहीं प्रेमा स्वरूप पर FIR

रोहतास : वित्तीय गड़बड़ी को लेकर बिक्रमगंज की कार्यपालक पदाधिकारी रहीं प्रेमा स्वरूप पर FIR

0
रोहतास : वित्तीय गड़बड़ी को लेकर बिक्रमगंज की कार्यपालक पदाधिकारी रहीं प्रेमा स्वरूप पर FIR

[ad_1]

सासाराम. रोहतास जिला के बिक्रमगंज नगर परिषद में ई-रिक्शा खरीद और सड़क पर लगाए गए मेटालिक साइन बोर्ड के लिए 1 करोड़ 90 लाख रुपए से अधिक के भुगतान में वित्तीय अनियमितता बरतने का मामला सामने आया है. इसके बाद जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बिक्रमगंज की कार्यपालक पदाधिकारी प्रेमा स्वरूप सहित अन्य कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.

डीएम धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक, बिक्रमगंज के एक वॉर्ड पार्षद ललन प्रसाद और एक पत्रकार की शिकायत के आधार पर जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई गई थी. इस टीम की अगुवाई बिक्रमगंज के अनुमंडल अधिकारी कर रहे थे. टीम ने जांच के बाद पाया कि सड़क पर लगाए गए मेटालिक साइन बोर्ड के 1 करोड़ 11 लाख और ई-रिक्शा के खरीद के लिए 80 लाख रुपए से अधिक की राशि के भुगतान में अनियमितता बरती गई है. वस्तुओं की खरीद में उपयोगिता और गुणवत्ता संबंधी मापदंडों में वित्तीय अनियमितता की गई.

तीन सदस्यीय जांच टीम ने पाया दोषी

डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जांच टीम की रिपोर्ट के बाद संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी प्रेमा स्वरूप को कारण बताओ नोटिस भेजा गया. नोटिस के दिए गए जवाब से जांच टीम संतुष्ट नहीं हुई. इसके बाद वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी को मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने यह भी बताया कि जांच के दौरान वित्तीय अनियमितता उजागर हुई है. ऐसे में जांच के दौरान दोषी पाए गए बिक्रमगंज के नगर परिषद की तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी प्रेमा स्वरूप और अन्य कर्मियों पर वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी को FIR कर सूचित करने का निर्देश दिया गया है.

डीएम धर्मेंद्र कुमार ने दिया FIR का निर्देश

बता दे कि बिक्रमगंज के वॉर्ड पार्षद ललन कुमार और पत्रकार धर्मेंद्र कुमार के आवेदन के आधार पर जब जांच की गई तो तमाम तरह की अनियमितता सामने आ गई. मामले पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने खुद संज्ञान लिया और जांच टीम गठित कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. जांच टीम की रिपोर्ट के बाद संबंधित दोषी अधिकारी पर मुकदमा करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की जा रही है.

टैग: बिहार के समाचार, भ्रष्टाचार का मामला, प्राथमिकी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here