[ad_1]
रोहतास : बिहार के रोहतास में दो कार की सीधी टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना गुरुवार देर शाम तिलौथू थाना के एनएच पर पेट्रोल पंप के पास हुई। जानकारी के अनुसार, ऑल्टो और सफारी गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि ऑल्टो सवार सभी लोग बारात जा रहे थे। इसी क्रम में तेल लेने के लिए पेट्रोल पंप की मुड़ा। वहीं विपरीत दिशा से आ रहे एक सफारी गाड़ी में आमने-सामने टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑल्टो के परखच्चे उड़ गए।
बताया जा रहा कि इस हादसे में ऑल्टो कार के आगे की सीट पर बैठे चालक समेत सभी की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं, पीछे बैठे लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
[ad_2]
Source link