Home Bihar रेल यात्री कृपया ध्यान दें: बिहार के इस स्टेशन पर 11 तक चलेगा काम, बाहर की ट्रेनें भी रहेंगी प्रभावित

रेल यात्री कृपया ध्यान दें: बिहार के इस स्टेशन पर 11 तक चलेगा काम, बाहर की ट्रेनें भी रहेंगी प्रभावित

0
रेल यात्री कृपया ध्यान दें: बिहार के इस स्टेशन पर 11 तक चलेगा काम, बाहर की ट्रेनें भी रहेंगी प्रभावित

[ad_1]

पूर्व मध्य रेलवे ने कमाई का भी बनाया है रिकॉर्ड।

पूर्व मध्य रेलवे ने कमाई का भी बनाया है रिकॉर्ड।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

शनिवार 7 जनवरी से 11 जनवरी तक एक बार फिर बिहार के एक स्टेशन पर तकनीकी काम कराए जाने के कारण भारी संख्या में ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। स्टेशन बहुत छोटा है, लेकिन महत्वपूर्ण रूट होने के कारण ट्रेनें प्रभावित होंगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रा सुगमता एवं यात्री सुविधा बढ़ाने के लिहाज से सोनपुर मंडल के दिनकर ग्राम सिमरिया स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग काम होगा। इसी के लिए 7 से 11 जनवरी तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/ इंटरलॉकिंग कार्य कराए जा रहे हैं। इस अवधि में ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। उन्होंने इसके साथ ही एक उपलब्धि की भी जानकारी दी। बताया कि पूर्व मध्य रेल ने कीर्तिमान स्थापित करते हुए चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के 05 जनवरी तक यात्री यातायात, माल ढुलाई आदि से प्राप्त होने वाला राजस्व रिकॉर्ड वृद्धि के साथ 20 हजार करोड़ को पार कर गया।

चार ट्रेनों का रूट बदलाव
1. उधना से 08.01.2023 को खुलने वाली 22564 उधना-जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दानापुर-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
2. गांधीधाम से 07.01.2023 को खुलने वाली 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दानापुर-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-कटिहार के रास्ते चलाई जाएगी।
3. डिब्रूगढ़ से 09.01.2023 को खुलने वाली 13281 डिब्रूगढ़-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया-सब्दलपुर-मुंगेर-किउल-मोकामा के रास्ते चलाई जाएगी।
4. बलिया से 09.01.2023 से लेकर 11.01.2023 तक खुलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग परमानन्दपुर-पाटलिपुत्र-पटना-मोकामा के रास्ते चलाई जाएगी।

चार ट्रेनों का नियंत्रित परिचालन
1. पटना से 09.01.2023 को खुलने वाली 15714 पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस पटना और राजेन्द्रपुल के बीच 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
2. जयनगर से 09.01.2023 को खुलने वाली 12435 जयनगर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस समस्तीपुर और बरौनी के बीच 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
3. मैसूर से 06.01.2023 को खुलने वाली 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस रास्ते में 160 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
4. ओखा से 06.01.2023 को खुलने वाली 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस रास्ते में  120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

पटना-सहरसा एक्सप्रेस का पुनर्निधारण

पटना से 07, 08, 10 एवं 11.01.2023 को खुलने वाली 12568 पटना-सहरसा एक्सप्रेस 50 मिनट तथा 09.01.2023 को 160 मिनट पुनर्निधारित समय से चलाई जाएगी।

एक और रूट पर काम, पटना-सिंगरौली 20 तक प्रभावित
धनबाद मंडल के अनपरा-करैला रोड-मिर्चाधूरी स्टेशनों पर दोहरीकरण एवं इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग हेतु एनआई कार्य के कारण 07 से 20 जनवरी तक पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस का आंशिक समापन चोपन में किया जाएगा। उसी तरह, 08 से 21 जनवरी तक सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी सं. 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चोपन से किया जाएगा।

भागलपुर-अजमेर का भी रूट डायवर्ट
उधर, पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल अंतर्गत बीना गुना खंड में 6 जनवरी से 21 जनवरी तक रेल लाइन दोहरीकरण के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग के कारण 13423 अप भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस को भी डायवर्ट किया गया है। 5, 12 और 19 जनवरी को यह ट्रेन बीना मालखेड़ी बीना के रास्ते डायवर्ट कर चलाई जाएगी, जबकि डाउन में भी यह ट्रेन 7, 14 और 21 जनवरी को डायवर्ट रूट से ही अजमेर से चलकर भागलपुर तक आएगी।

विस्तार

शनिवार 7 जनवरी से 11 जनवरी तक एक बार फिर बिहार के एक स्टेशन पर तकनीकी काम कराए जाने के कारण भारी संख्या में ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। स्टेशन बहुत छोटा है, लेकिन महत्वपूर्ण रूट होने के कारण ट्रेनें प्रभावित होंगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रा सुगमता एवं यात्री सुविधा बढ़ाने के लिहाज से सोनपुर मंडल के दिनकर ग्राम सिमरिया स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग काम होगा। इसी के लिए 7 से 11 जनवरी तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/ इंटरलॉकिंग कार्य कराए जा रहे हैं। इस अवधि में ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। उन्होंने इसके साथ ही एक उपलब्धि की भी जानकारी दी। बताया कि पूर्व मध्य रेल ने कीर्तिमान स्थापित करते हुए चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के 05 जनवरी तक यात्री यातायात, माल ढुलाई आदि से प्राप्त होने वाला राजस्व रिकॉर्ड वृद्धि के साथ 20 हजार करोड़ को पार कर गया।

चार ट्रेनों का रूट बदलाव

1. उधना से 08.01.2023 को खुलने वाली 22564 उधना-जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दानापुर-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

2. गांधीधाम से 07.01.2023 को खुलने वाली 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दानापुर-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-कटिहार के रास्ते चलाई जाएगी।

3. डिब्रूगढ़ से 09.01.2023 को खुलने वाली 13281 डिब्रूगढ़-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया-सब्दलपुर-मुंगेर-किउल-मोकामा के रास्ते चलाई जाएगी।

4. बलिया से 09.01.2023 से लेकर 11.01.2023 तक खुलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग परमानन्दपुर-पाटलिपुत्र-पटना-मोकामा के रास्ते चलाई जाएगी।

चार ट्रेनों का नियंत्रित परिचालन

1. पटना से 09.01.2023 को खुलने वाली 15714 पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस पटना और राजेन्द्रपुल के बीच 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

2. जयनगर से 09.01.2023 को खुलने वाली 12435 जयनगर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस समस्तीपुर और बरौनी के बीच 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

3. मैसूर से 06.01.2023 को खुलने वाली 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस रास्ते में 160 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

4. ओखा से 06.01.2023 को खुलने वाली 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस रास्ते में  120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here