Home Bihar रेलवे में चाहिए नौकरी तो आ गई RRB NTPC CBT-2 परीक्षा की तारीख, जानिए एक-एक डिटेल

रेलवे में चाहिए नौकरी तो आ गई RRB NTPC CBT-2 परीक्षा की तारीख, जानिए एक-एक डिटेल

0
रेलवे में चाहिए नौकरी तो आ गई RRB NTPC CBT-2 परीक्षा की तारीख, जानिए एक-एक डिटेल

[ad_1]

पटना : बिहार सहित पूरे देश के जो छात्र रेलवे में नौकरी की तैयारी करते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती के दूसरे चरण परीक्षा की घोषणा (आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा तिथियां घोषित ) कर दी। आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर एनटीपीसी सीबीटी-2 (RRB NTPC CBT-2) परीक्षा की तारीख देख सकते हैं। इसमें वैसे अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिन्होंने एनटीपीसी प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी -1) पास किया है।

9-10 मई को लेवल 4 और 6 की परीक्षा
आरआरबी के मुताबिक 9 और 10 मई को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के दूसरे चरण का आयोजन सिर्फ भर्ती के पे-लेवल 4 और 6 के लिए किया जाएगा। वहीं, पे-लेवल 2, 3 और 5 के लिए सीबीटी-2 (परीक्षा) की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। रेलवे भर्ती बोर्ड के नोटिस के अनुसार पहले चरण में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी-1) का आयोजन सात चरणों में 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक किया गया था। इसका रिजल्ट 30 मार्च और 1 अप्रैल 2022 को जारी की गई थी। अब इनका दूसरा राउंड होगा।

लेवल 2, 3 और 5 की परीक्षा अभी नहीं
नोटिफिकेशन के अनुसार लेवल 4 और लेवल 6 की परीक्षा 9 और 10 मई को होगी। वहीं, लेवल 2, लेवल 3 और लेवल 5 की परीक्षा बाद में ली जाएगी। मतलब इन तीनों लेवल के अभ्यर्थियों को इंतजार करना होगा। इसके साथ ही रेलवे ने सलाह दी है कि अभ्यर्थियों को उन लोगों से दूर रहना चाहिए, जो नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते हैं। बिहार में रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा तब सुर्खियों में आया था, जब रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाकर अभ्यर्थियों ने काफी बवाल किया था।

डाउनलोड

90 मिनट में 120 सवालों के जवाब
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-2 परीक्षा पैटर्न की बात करें तो गणित में 35 नंबर के 35 प्रश्न होते हैं। जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग के 35 प्रश्न 35 नंबर के होते हैं। सामान्य जागरूकता 50 नंबर का होता है, इसके लिए भी 50 सवालों के जवाब देने होते हैं। मतलब कुल 120 नंबर का प्रश्न पत्र होता है। इसके लिए आरआरबी की ओर से 90 मिनट का समय दिया जाता है। सीबीटी -2 परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को टाइपिंग/स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। फिर दस्तावेजों के सत्यापन और मेडिकल फिटनेस राउंड के बाद चयनित उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here