[ad_1]
नई दिल्ली :राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की कुल 57 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसमें बिहार-झारखंड, मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़ और राजस्थान की 16 सीटें शामिल हैं। बिहार में 5 , राजस्थान में 4, मध्य प्रदेश में 3 और झरखंड-छत्तीसगढ़ में 2-2 सीटों पर चुनाव होगा।
बिहार के जिन राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उनमें केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता आरसीपी सिंह के साथ-साथ आरजेडी की मीसा भारती, बीजेपी के गोपाल नारायण सिंह और सतीश चंद्र दुबे के साथ साथ शरद यादव भी शामिल हैं। शरद यादव की सदस्यता 4 दिसंबर 2017 से ही खाली मानी जा रही है। वहीं झारखंड से केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार का कार्यकाल पूरा हो रहा है।
[ad_2]
Source link