Home Bihar राज्यसभा चुनाव का ऐलान, बिहार-झारखंड, मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़ और राजस्थान के 16 सीटों पर 10 जून को मतदान

राज्यसभा चुनाव का ऐलान, बिहार-झारखंड, मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़ और राजस्थान के 16 सीटों पर 10 जून को मतदान

0
राज्यसभा चुनाव का ऐलान, बिहार-झारखंड, मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़ और राजस्थान के 16 सीटों पर 10 जून को मतदान

[ad_1]

नई दिल्ली :राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की कुल 57 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसमें बिहार-झारखंड, मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़ और राजस्थान की 16 सीटें शामिल हैं। बिहार में 5 , राजस्थान में 4, मध्य प्रदेश में 3 और झरखंड-छत्तीसगढ़ में 2-2 सीटों पर चुनाव होगा।

चुनाव आयोग के अनुसार, अधिसूचना 24 मई को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 मई 2022 होगी। 10 जून को सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक होगा और मतगणना भी उसी शाम 5 बजे शुरू होगी और पूरी प्रक्रिया 13 जून तक खत्म कर ली जाएगा।

Rajya Sabha Elections: चुनाव आयोग ने 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर किया चुनाव का ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग

बिहार के जिन राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उनमें केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता आरसीपी सिंह के साथ-साथ आरजेडी की मीसा भारती, बीजेपी के गोपाल नारायण सिंह और सतीश चंद्र दुबे के साथ साथ शरद यादव भी शामिल हैं। शरद यादव की सदस्यता 4 दिसंबर 2017 से ही खाली मानी जा रही है। वहीं झारखंड से केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार का कार्यकाल पूरा हो रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here