Home Bihar रांची में रहने वाले भोजपुर के उद्योगपति से अभिनेत्री अमीषा पटेल ने ठगे 2.5 करोड़ ! वारंट जारी, जानें पूरा मामला

रांची में रहने वाले भोजपुर के उद्योगपति से अभिनेत्री अमीषा पटेल ने ठगे 2.5 करोड़ ! वारंट जारी, जानें पूरा मामला

0
रांची में रहने वाले भोजपुर के उद्योगपति से अभिनेत्री अमीषा पटेल ने ठगे 2.5 करोड़ ! वारंट जारी, जानें पूरा मामला

[ad_1]

हाइलाइट्स

अमीषा पटेल के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट ने वारंट जारी किया है.
मामला धोखाधड़ी औैर पैसों के लेनदेन से जुड़ा है
अजय सिंह भोजपुर जिला के बखोरापुर के रहने वाले हैं

रांची. कम उम्र में ही फिल्मी दुनिया के ब्लॉकबस्टर मूवी कहो न प्यार है से इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली और एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में देने वाली अभिनेत्री अमीषा पटेल मुश्किलों में घिरती दिख रही हैं. उनके खिलाफ रांची सिविल कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया है. मामला धोखाधड़ी और ढाई करोड़ रुपये के लेनदेन से जुड़ा है. दरअसल रांची के ही अरगोड़ा में रहने वाले अजय कुमार सिंह ने 17 नवंबर 2018 में सीजीएम कोर्ट में शिकायत की थी. पेशे से अजय कुमार सिंह एक उद्योगपति और फिल्म निर्माता हैं और खुद भी कई मुख्य वेब सीरीज से लेकर अन्य एल्बम में किरदार निभाया है.

बिहार के भोजपुर जिले के बखोरापुर में जन्मे अजय सिंह का बचपन गांव में और जवानी रांची में बीता. उनके पिता रांची में ही पुलिस विभाग में पोस्टेड थे. पढ़ाई पूरी करने के बाद रांची में कारोबार शुरू किया, लेकिन तमन्ना बॉलीवुड में मुकाम हासिल करने की थी. रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी में वर्ष 2017 में डिजिटल इंडिया को लेकर कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इसमें अमीषा पटेल संग अजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर साथ बैठे थे.

इसी बीच दोनों की मुलाकात हुई. उसी दौरान फिल्म निर्माता अजय को मूवी में पैसे लगाने का ऑफर मिला जिसके बाद अजय ने ढाई करोड़ रुपए का चेक अमीषा के खाते में ट्रांसफर किया था. फिल्म देसी मैजिक का निर्माण करने के नाम पर अजय से अभिनेत्री अमीषा ने पैसे तो ले लिए पर पिक्चर का निर्माण आज तक नहीं हो पाया. जब अजय ने अपने पैसे वापिस लेने की मांग की तो बहुत टाल मटोल के साथ अमीषा पटेल ने 1 करोड़ का चेक काट कर दिया जो कि बाउंस कर गया.

आपके शहर से (रांची)

इसके बाद अजय सिंह ने रांची स्थित सिविल कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया, जिस पर अबतक सुनवाई चल रही है. अब ये देखने वाली बात होगी तो इस बार अमीषा पटेल कोर्ट पहुंचती हैं या नहीं.

टैग: अमीषा पटेल, एआरए न्यूज, रांची न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here