Home Bihar रांची का आतंक लवकुश शर्मा गिरफ्तार, झारखंड पुलिस की ATS ने बिहार से दबोचा

रांची का आतंक लवकुश शर्मा गिरफ्तार, झारखंड पुलिस की ATS ने बिहार से दबोचा

0
रांची का आतंक लवकुश शर्मा गिरफ्तार, झारखंड पुलिस की ATS ने बिहार से दबोचा

[ad_1]

हाइलाइट्स

रांची पुलिस को कुख्यात लवकुश शर्मा की कई दिनों से तलाश थी
लवकुश शर्मा को झारखंड पुलिस की एटीएस ने गिरफ्तार किया है
उसकी गिरफ्तारी बिहार के अरवल जिले से हुई है

रांची. झारखण्ड पुलिस की एटीएस को बड़ी सफलता मिली है. एटीएस ने कुख्यात लव कुश शर्मा को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि लव कुश शर्मा झारखंड पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका था लेकिन आखिरकार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर लवकुश शर्मा कानून के शिकंजे में दबोचा गया. जानकारी के अनुसार झारखंड एटीएस की टीम ने लवकुश शर्मा को बिहार के अरवल जिले से गिरफ्तार किया है.

मोस्टवांटेड लवकुश शर्मा के इशारे पर दिनदहाड़े मोराबादी मैदान स्थित शिबू सोरेन के आवास के सामने ही कुख्यात कालु लामा की हत्या कर दी गई थी. इस दुस्साहस के बाद लवकुश शर्मा भूमिगत हो गया था, जिसके बाद से ही रांची पुलिस के साथ-साथ एटीएस भी लवकुश वर्मा की तलाश में जुटी हुई थी. एटीएस लगातार लवकुश शर्मा को लेकर अपनी सूचनाओं को एकत्र कर रही थी. इसी दौरान एटीएस की टीम को यह सूचना मिली कि बिहार के अरवल में लवकुश शर्मा अपने एक रिश्तेदार के यहां छिपा हुआ है.

इसके बाद एटीएस की एक टीम बनी और फिर लवकुश शर्मा को अरवल से गिरफ्तार किया गया. लवकुश के साथ एक और व्यक्ति को एटीएस ने हिरासत में लिया है हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है कि वह कौन है. शिबू सोरेन के आवास के सामने बीते 27 जनवरी को कुख्यात अपराधी कालु लामा की ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात से अफरा तफरी का माहौल हो गया था पूरी रांची सकते में थी तो वही पुलिस के भी हांथ पांव फुल गए थे.

आपके शहर से (पटना)

इसके बाद वारदात में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी तो हो चुकी थी लेकिन लवकुश शर्मा लगातार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहा था. शुक्रवार को हुई उसकी गिरफ्तारी से रांची पुलिस चैन की सांस जरूर ले पाएगी, क्योंकि लवकुश शर्मा के नाम से लगातार व्यायसायियों से रंगदारी मांगी जा रही थी. स्पूफ कॉल के जरिए व्यवसाइयों से रंगदारी मांगने की बातें सामने आ रही थी.

टैग: झारखंड न्यूज, रांची न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here