Home Bihar यात्रीगण ध्यान दें: बिहार में ट्रेन पर सवारी करनी है तो पढ़ें यह खबर, 27 तक ढेर सारी ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

यात्रीगण ध्यान दें: बिहार में ट्रेन पर सवारी करनी है तो पढ़ें यह खबर, 27 तक ढेर सारी ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

0
यात्रीगण ध्यान दें: बिहार में ट्रेन पर सवारी करनी है तो पढ़ें यह खबर, 27 तक ढेर सारी ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

[ad_1]

इस रूट पर काम के कारण ट्रेनें रहेंगी प्रभावित।

इस रूट पर काम के कारण ट्रेनें रहेंगी प्रभावित।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

रेल यात्री कृपया ध्यान दें। अगर आप 19 से 27 दिसंबर के दरम्यान बिहार में ट्रेन से कहीं यात्रा करने वाले हैं तो यह ध्यान देना होगा कि समस्तीपुर मंडल के सगौली-मझौलिया दोहरीकरण का तकनीकी काम होना है। इस कारण 8 ट्रेनें रद्द रहेंगी। चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और चार को शॉर्ट ओरिजिनेट कर चलाया जाएगा। इसके अलावा कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी, कई का समय बदला रहेगा और कई बीच में नियंत्रित कर चलाई जाएंगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों में आरक्षण ले चुके यात्री अगर इस परिवर्तन के कारण रिजर्वेशन रद्द कराना चाहें तो उन्हें पूरी राशि लौटाई जाएगी। ट्रेनों की पूरी जानकारी इस खबर में है- 

रद्द की गई ट्रेनें:
1. 05209 रक्सौल-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 23से 27 तक।
2. 05210 नरकटियागंज-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 24 से 28 तक।
3. 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 24 से 27 तक।
4. 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 22 से 27 तक।
5. 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 22 से 27 तक।
6. 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 25 से 28 तक।
7. 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 22 से 27 तक।
8. 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 22 से 27 तक।

शॉर्ट ऑरिजनेट कर चलाई जाने वाली ट्रेनें:
1. 15202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस 25से 28तक नरकटियागंज के बदले मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी।
2. 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 24 से 27 तक नरकटियागंज के बदले बापूधाम मोतिहारी से मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान करेगी।
3. 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 25और 27 को बापूधाम मोतिहारी के बदले बेतिया से आनंद विहार के लिए प्रस्थान करेगी।
4. 05288 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 25 से 28 तक रक्सौल के बदले बापूधाम मोतिहारी से मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान करेगी।

शॉर्ट टर्मिनेट कर चलाई जाने वाली ट्रेनें:
1. 05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू पैसेंजर स्पेशल 24 से 27 तक रक्सौल के बदले बापूधाम मोतिहारी तक संचालित की जाएगी।
2. 15201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस 24से 27तक नरकटियागंज के बदले मुजफ्फरपुर तक संचालित की जाएगी।
3. 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस 24 से 27 तक नरकटियागंज के बदले बापूधाम मोतिहारी तक संचालित की जाएगी।
4. 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 24और 26 को बापूधाम मोतिहारी के बदले बेतिया तक संचालित की जाएगी।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेने:-
1. 23 को गांधीधाम से खुलने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल वाया गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर चलेगी।
2. 26 को भागलपुर से खुलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल वाया मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर चलेगी।
3. 21 को आनंद विहार से खुलने वाली 12212 आनंद विहार- मुजफ्फरपुर गरीब रथ एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी।
4. 24 से 27 तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज चलेगी।
5. 23 से 26 तक आनंद विहार से खुलने वाली 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा- सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर चलेगी।
6. 24 से 27 तक हावड़ा से खुलने वाली 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल चलेगी।
7. 23 से 27 तक रक्सौल से खुलने वाली 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस वाया रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी।
8. 25 और 27 को रक्सौल से खुलने वाली 14015 रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस वाया रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी।
9. 23 और 25 को आनंद विहार से खुलने वाली 14016 आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल चलेगी।
10. 26 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज चलेगी।
11. 24 को देहरादून से खुलने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी।
12. 22 को गोरखपुर से खुलने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी।
13. 24 और26 को दरभंगा से खुलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस वाया दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज चलेगी।
14. 24 और 26 को अमृतसर से खुलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-दरभंगा चलेगी।
15. 24 को रक्सौल से खुलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक जनसाधारण एक्सप्रेस वाया रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी।
16. 25 से 27 तक रक्सौल से खुलने वाली 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस वाया रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज चलेगी।
17. 23 से 26 तक आनंद विहार से खुलने वाली 15274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल चलेगी।
18. 21 को गुवाहाटी से खुलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-नरकटियागंज-गोरखपुर चलेगी।।
19. 23 को जम्मूतवी से खुलने वाली 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी।
20. 25 को कामाख्या से खुलने वाली 15655 कामाख्या-एसवीडी कटरा एक्सप्रेस वाया रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज चलेगी।
21. 21 को एसवीडी कटरा से खुलने वाली 15656 एसवीडी कटरा- कामाख्या एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल चलेगी।
22. 26 को कटिहार से खुलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर चलेगी।
23. 22 को कटिहार से खुलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-नरकटिकयागंज-गोरखपुर चलेगी।
24. 23 को दिल्ली से खुलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस वाया गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर चलेगी।
25. 22 से 25 तक बांद्रा टर्मिनस से खुलने वाली 19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी।
26. 24 से 27 तक बरौनी से खुलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटिकयागंज चलेगी।
27. 22 और 23 को पोरबंदर से खुलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी।
28. 25 और 26 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटिकयागंज चलेगी।
29. 24 को दरभंगा से खुलने वाली 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस वाया रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज चलेगी।
30. 25 को जलंधर सिटी से खुलने वाली 22552 जलंधर सिटी- दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल चलेगी।

पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:
1. 05257 मुजफ्फरपुर-नरटियागंज पैसेंजर स्पेशल 22 एवं 23 दिसंबर को 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी।
2. 05258 नरटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल 19, 20 एवं 21 दिसंबर को 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी।
3. 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल 19, 20 एवं 21 दिसंबर को 100 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी।
4. 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस 19 एवं 21 को 60 मिनट, 20 को 90 मिनट, 22 को 240 मिनट एवं 23 को 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी।
5. 15216 नरटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 22 एवं 23 दिसंबर को 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी।
6. 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्त क्रांति एक्सप्रेस 22 को 120 मिनट तथा 23 को 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी।
7. 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस 19 एवं 21 को 120 मिनट तथा 20 को 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी।

नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें:
1. 19 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस मेहसी और सेमरा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलेगी।
2. 21 को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस नरकटियागंज और बेतिया के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलेगी।

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालनः
नॉन इंटरलॉकिंग के दौरान यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दिनांक 22 से 27 दिसंबर तक मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। ये पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें अपने मार्ग के सभी स्टेशनों/हॉल्ट पर रूकेंगी।

1. मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल: यह पैसेंजर स्पेशल मुजफ्फरपुर से 09.00 बजे प्रस्थान कर 11.15 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी तथा वापसी में बापूधाम मोतिहारी से 11.45 बजे प्रस्थान कर 14.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
2. नरकटियागंज-बेतिया- नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल: यह पैसेंजर स्पेशल नरकटियागंज से 08.30 बजे प्रस्थान कर 10.00 बजे बेतिया पहुंचेगी तथा वापसी में बेतिया से 10.30 बजे प्रस्थान कर 12.00 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी।
3. नरकटियागंज-बेतिया-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल: – यह पैसेंजर स्पेशल नरकटियागंज से 16.30 बजे प्रस्थान कर 18.00 बजे बेतिया पहुंचेगी तथा वापसी में बेतिया से 18.30 बजे प्रस्थान कर 19.45 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी।

विस्तार

रेल यात्री कृपया ध्यान दें। अगर आप 19 से 27 दिसंबर के दरम्यान बिहार में ट्रेन से कहीं यात्रा करने वाले हैं तो यह ध्यान देना होगा कि समस्तीपुर मंडल के सगौली-मझौलिया दोहरीकरण का तकनीकी काम होना है। इस कारण 8 ट्रेनें रद्द रहेंगी। चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और चार को शॉर्ट ओरिजिनेट कर चलाया जाएगा। इसके अलावा कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी, कई का समय बदला रहेगा और कई बीच में नियंत्रित कर चलाई जाएंगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों में आरक्षण ले चुके यात्री अगर इस परिवर्तन के कारण रिजर्वेशन रद्द कराना चाहें तो उन्हें पूरी राशि लौटाई जाएगी। ट्रेनों की पूरी जानकारी इस खबर में है- 

रद्द की गई ट्रेनें:

1. 05209 रक्सौल-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 23से 27 तक।

2. 05210 नरकटियागंज-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 24 से 28 तक।

3. 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 24 से 27 तक।

4. 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 22 से 27 तक।

5. 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 22 से 27 तक।

6. 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 25 से 28 तक।

7. 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 22 से 27 तक।

8. 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 22 से 27 तक।

शॉर्ट ऑरिजनेट कर चलाई जाने वाली ट्रेनें:

1. 15202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस 25से 28तक नरकटियागंज के बदले मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी।

2. 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 24 से 27 तक नरकटियागंज के बदले बापूधाम मोतिहारी से मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान करेगी।

3. 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 25और 27 को बापूधाम मोतिहारी के बदले बेतिया से आनंद विहार के लिए प्रस्थान करेगी।

4. 05288 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 25 से 28 तक रक्सौल के बदले बापूधाम मोतिहारी से मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान करेगी।

शॉर्ट टर्मिनेट कर चलाई जाने वाली ट्रेनें:

1. 05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू पैसेंजर स्पेशल 24 से 27 तक रक्सौल के बदले बापूधाम मोतिहारी तक संचालित की जाएगी।

2. 15201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस 24से 27तक नरकटियागंज के बदले मुजफ्फरपुर तक संचालित की जाएगी।

3. 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस 24 से 27 तक नरकटियागंज के बदले बापूधाम मोतिहारी तक संचालित की जाएगी।

4. 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 24और 26 को बापूधाम मोतिहारी के बदले बेतिया तक संचालित की जाएगी।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेने:-

1. 23 को गांधीधाम से खुलने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल वाया गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर चलेगी।

2. 26 को भागलपुर से खुलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल वाया मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर चलेगी।

3. 21 को आनंद विहार से खुलने वाली 12212 आनंद विहार- मुजफ्फरपुर गरीब रथ एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी।

4. 24 से 27 तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज चलेगी।

5. 23 से 26 तक आनंद विहार से खुलने वाली 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा- सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर चलेगी।

6. 24 से 27 तक हावड़ा से खुलने वाली 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल चलेगी।

7. 23 से 27 तक रक्सौल से खुलने वाली 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस वाया रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी।

8. 25 और 27 को रक्सौल से खुलने वाली 14015 रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस वाया रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी।

9. 23 और 25 को आनंद विहार से खुलने वाली 14016 आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल चलेगी।

10. 26 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज चलेगी।

11. 24 को देहरादून से खुलने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी।

12. 22 को गोरखपुर से खुलने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी।

13. 24 और26 को दरभंगा से खुलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस वाया दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज चलेगी।

14. 24 और 26 को अमृतसर से खुलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-दरभंगा चलेगी।

15. 24 को रक्सौल से खुलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक जनसाधारण एक्सप्रेस वाया रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी।

16. 25 से 27 तक रक्सौल से खुलने वाली 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस वाया रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज चलेगी।

17. 23 से 26 तक आनंद विहार से खुलने वाली 15274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल चलेगी।

18. 21 को गुवाहाटी से खुलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-नरकटियागंज-गोरखपुर चलेगी।।

19. 23 को जम्मूतवी से खुलने वाली 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी।

20. 25 को कामाख्या से खुलने वाली 15655 कामाख्या-एसवीडी कटरा एक्सप्रेस वाया रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज चलेगी।

21. 21 को एसवीडी कटरा से खुलने वाली 15656 एसवीडी कटरा- कामाख्या एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल चलेगी।

22. 26 को कटिहार से खुलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर चलेगी।

23. 22 को कटिहार से खुलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-नरकटिकयागंज-गोरखपुर चलेगी।

24. 23 को दिल्ली से खुलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस वाया गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर चलेगी।

25. 22 से 25 तक बांद्रा टर्मिनस से खुलने वाली 19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी।

26. 24 से 27 तक बरौनी से खुलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटिकयागंज चलेगी।

27. 22 और 23 को पोरबंदर से खुलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी।

28. 25 और 26 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटिकयागंज चलेगी।

29. 24 को दरभंगा से खुलने वाली 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस वाया रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज चलेगी।

30. 25 को जलंधर सिटी से खुलने वाली 22552 जलंधर सिटी- दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल चलेगी।

पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:

1. 05257 मुजफ्फरपुर-नरटियागंज पैसेंजर स्पेशल 22 एवं 23 दिसंबर को 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी।

2. 05258 नरटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल 19, 20 एवं 21 दिसंबर को 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी।

3. 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल 19, 20 एवं 21 दिसंबर को 100 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी।

4. 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस 19 एवं 21 को 60 मिनट, 20 को 90 मिनट, 22 को 240 मिनट एवं 23 को 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी।

5. 15216 नरटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 22 एवं 23 दिसंबर को 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी।

6. 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्त क्रांति एक्सप्रेस 22 को 120 मिनट तथा 23 को 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी।

7. 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस 19 एवं 21 को 120 मिनट तथा 20 को 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी।

नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें:

1. 19 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस मेहसी और सेमरा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलेगी।

2. 21 को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस नरकटियागंज और बेतिया के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलेगी।

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालनः

नॉन इंटरलॉकिंग के दौरान यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दिनांक 22 से 27 दिसंबर तक मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। ये पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें अपने मार्ग के सभी स्टेशनों/हॉल्ट पर रूकेंगी।

1. मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल: यह पैसेंजर स्पेशल मुजफ्फरपुर से 09.00 बजे प्रस्थान कर 11.15 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी तथा वापसी में बापूधाम मोतिहारी से 11.45 बजे प्रस्थान कर 14.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

2. नरकटियागंज-बेतिया- नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल: यह पैसेंजर स्पेशल नरकटियागंज से 08.30 बजे प्रस्थान कर 10.00 बजे बेतिया पहुंचेगी तथा वापसी में बेतिया से 10.30 बजे प्रस्थान कर 12.00 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी।

3. नरकटियागंज-बेतिया-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल: – यह पैसेंजर स्पेशल नरकटियागंज से 16.30 बजे प्रस्थान कर 18.00 बजे बेतिया पहुंचेगी तथा वापसी में बेतिया से 18.30 बजे प्रस्थान कर 19.45 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here