Home Bihar यात्रीगण कृपया ध्यान दें! तकनीकी कारणों से धनबाद मंडल के इन स्टेशनों पर अस्थायी मार्ग से चलेंगी ये रेलगाड़ियां

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! तकनीकी कारणों से धनबाद मंडल के इन स्टेशनों पर अस्थायी मार्ग से चलेंगी ये रेलगाड़ियां

0
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! तकनीकी कारणों से धनबाद मंडल के इन स्टेशनों पर अस्थायी मार्ग से चलेंगी ये रेलगाड़ियां

[ad_1]

Due to technical reasons, trains will run on temporary route at these stations of Dhanbad division

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार में धनबाद मंडल के रेणुकूट, झारोखास और मयूरपुर रोड स्टेशन पर दोहरीकरण और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की कमीशनिंग के मद्देनजर एनआई कार्य किया जाना है। हाजीपुर से भारतीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस वजह से ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है।

रद्द की गईं रेलगाड़ियां-

1. गाड़ी संख्या 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन 12 और 13 अप्रैल को रद्द रहेगा।

2. गाड़ी संख्या 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस का परिचालन 13 और 14 अप्रैल को रद्द रहेगा।

 

आंशिक समापन/प्रारंभ की गईं गाड़ियां-

1. 13 अप्रैल को गाड़ी संख्या 18613 रांची-चोपन एक्सप्रेस का आंशिक समापन गढ़वा रोड में होगा।

2. 12 और 14 अप्रैल को गाड़ी संख्या 18631 रांची-चोपन एक्सप्रेस का आंशिक समापन गढ़वा रोड में होगा।

3. 14 अप्रैल को गाड़ी संख्या 18614 चोपन-रांची एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गढ़वा रोड से होगा।

4. 13 और 15 अप्रैल को गाड़ी संख्या 18632 चोपन-रांची एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गढ़वा रोड से होगा।

5. 13 और 14 अप्रैल को गाड़ी संख्या 03343 गोमो-चोपन पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन बड़वाडीह में होगा।

6. 14 अप्रैल को गाड़ी संख्या 03344 गोमो-चोपन पैसेंजर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ बड़वाडीह से होगा।

 

इन गाड़ियों का बदला गया मार्ग-

1. 13 अप्रैल को हावड़ा से खुलने वाली 11448 हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस बदले गए मार्ग गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-कटनी साउथ के रास्ते जाएगी।

2. 13 अप्रैल को जबलपुर से खुलने वाली 11447 जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस बदले गए मार्ग कटनी साउथ-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड के रास्ते जाएगी।

3. 13 अप्रैल को कोलकाता से खुलने वाली 19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुरवारा के रास्ते जाएगी।

4. 13 अप्रैल को संबलपुर से खुलने वाली 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-चुनार के रास्ते जाएगी।

5. 13 अप्रैल को हटिया से खुलने वाली 12873 हटिया-आनंद विहार टर्मिनल झारखंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-चुनार के रास्ते जाएगी।

6. 12 अप्रैल को अहमदाबाद से खुलने वाली 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुरवारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड के रास्ते जाएगी।

7. 12 अप्रैल को जम्मूतवी से खुलने वाली 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चुनार-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड के रास्ते जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here