[ad_1]
जंक्शन पर खड़ी ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है। इस क्रम में लुधियाना-अम्बाला कैंट-यमुनानगर जगाधरी (दिल्ली)-मुरादाबाद के रास्ते और 02 जोडी़ स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है।
जम्मूतवी से पटना और अमृतसर से दरभंगा के लिए चलेंगीं ट्रेनें
बताया जाता है कि 04664 जम्मूतवी-पटना सुपरफास्ट स्पेशल 06 मार्च, 2023 (सोमवार) को जम्मूतवी से 17.35 बजे खुलकर मंगलवार को 21.15 बजे पटना पहुंचेगी। फिर वही ट्रेन गाड़ी सं. 04663 बनकर पटना-जम्मूतवी सुपरफास्ट स्पेशल 07 मार्च, 2023 (मंगलवार) को पटना से 23.45 बजे खुलकर गुरूवार को 05.15 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। वहीं गाड़ी सं. 04662 अमृतसर-दरभंगा सुपरफास्ट स्पेशल 06 मार्च, 2023 (सोमवार) को अमृतसर से 08.10 बजे खुलकर मंगलवार को 12.15 बजे दरभंगा पहुंचेगी। फिर वहीं ट्रेन गाड़ी सं. 04661 बनकर दरभंगा-अमृतसर सुपरफास्ट स्पेशल 07 मार्च, 2023 (मंगलवार) को दरभंगा से 14.15 बजे खुलकर बुधवार को 19.15 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
अब तक 39 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की हो चुकी है घोषणा
रेलवे ने अब तक 37 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हो चुकी है । इस प्रकार अब तक होली के अवसर पर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने या गुजरने वाली कुल 39 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 174 फेरे लगाए जायेंगे ।
[ad_2]
Source link