
[ad_1]

स्टेशन पर खड़ी ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने बापूधाम मोतिहारी और पाटलिपुत्र के बीच एक जोड़ी नई मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। 15 अप्रैल को Inaugural Special के रूप में बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र स्पेशल (05556) बापूधाम मोतिहारी से 15.00 बजे खुलेगी जो विभिन्न स्टेशन होते हुए 20.00 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। इस दौरान यह ट्रेन जीवधारा (15.08 बजे), पिपरा (15.20 बजे), चकिया (15.32 बजे), मेहसी (15.42 बजे), मुजफ्फरपुर (16.45 बजे), रामदयालु नगर (17.15 बजे), हाजीपुर (18.50 बजे), सोनपुर (19.05 बजे) रूकते हुए 20.00 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। गाड़ी सं. 15556/15555 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र -बापूधाम मोतिहारी मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस का नियमित परिचालन दिनांक 16.04.2023 से किया जायेगा।
गाड़ी सं. 15556 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस 16 अप्रैल से प्रतिदिन बापूधाम मोतिहारी से 06.00 बजे खुलेगी जो 09.30 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। इस बीच यह ट्रेन 06.08 बजे जीवधारा, 06.20 बजे पिपरा, 06.33 बजे चकिया, 06.45 बजे मेहसी, 07.30 बजे मुजफ्फरपुर, 07.48 बजे रामदयालु नगर, 08.45 बजे हाजीपुर, 09.00 बजे सोनपुर और 09.30 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।
वापसी में, यह ट्रेन 15555 बनकर पाटलिपुत्र-बापूधाम मोतिहारी मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 16 अप्रैल से प्रतिदिन पाटलिपुत्र से 19.00 बजे खुलेगी जो 22.30 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी। इस बीच वह 19.33 बजे सोनपुर, 19.50 बजे हाजीपुर, 20.40 बजे रामदयालु नगर, 20.50 बजे मुजफ्फरपुर, 21.44 बजे मेहसी, 21.57 बजे चकिया, 22.07 बजे पिपरा, 22.17 बजे जीवधारा रूकते हुए 22.30 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी। उक्त बात की जानकारी रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी।
[ad_2]
Source link