Home Bihar मोहन भागवत ने भी किया मेरी बात का समर्थन… हाथ में रामचरित मानस लेकर बोले बिहार के शिक्षा मंत्री

मोहन भागवत ने भी किया मेरी बात का समर्थन… हाथ में रामचरित मानस लेकर बोले बिहार के शिक्षा मंत्री

0
मोहन भागवत ने भी किया मेरी बात का समर्थन… हाथ में रामचरित मानस लेकर बोले बिहार के शिक्षा मंत्री

[ad_1]

पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर आज सोमवार को रामचरितमानस और रामायण लेकर विधानसभा में पहुंचे। रामचरितमानस को हाथ में लेकर चंद्रशेखर ने कहा कि मैंने रामचरित मानस को लेकर जो बात कही थी, उसका समर्थन संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी किया था। मोहन भागवत भी कह रहे थे कि स्वार्थी लोगों ने धार्मिक ग्रंथों में गलत चीजें घुसा दी हैं। मैं भी यही कहता हूं। बता दें, मोहन भागवत ने कुछ दिन पहले एक सभा में धर्म और विज्ञान में समानता बताते हुए धार्मिक ग्रंथों का जिक्र किया था। चंद्रशेखर ने कहा कि मैं विज्ञान का छात्र हूं। हमारे पुरखों से जो गलती हो गई है, उसे ढोने की जरूरत नहीं है।


रामचरित मानस पर जब चंद्रशेखर बोल रहे थे बीजेपी विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद ही बीजेपी विधायक वॉक आउट कर गए। इधर अपनी बात को जारी रखते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि इस सदी के सबसे बड़े विद्वान डॉ भीमराव आंबेडकर ने कहा है- शिक्षा शेरनी का दूध है जो पीएगा वो दहाड़ेगा। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि नीतीश कुमार के आशीर्वाद, लालू यादव और तेजस्वी की कृपा से मैं शिक्षा मंत्री बना हूं।

भागवत ने ही कहा ‘जाति भगवान नहीं ब्राह्मण की देन’: चंद्रशेखर

चंद्रशेखर ने कहा कि ‘मैंने पहले भी कहा था कि अब वो जमाना नहीं है। आज शूद्र भी पढ़-लिख गए हैं।’ उन्होंने कहा कि विपक्ष के साथियों को मेरी बात अच्छी नहीं लगती है। मेरी बात का मोहन भागवत ने भी समर्थन किया। मोहन भागवत कहते हैं कि जाति भगवान नहीं, ब्राह्मणों की देन हैं। भागवत ने ही कहा कि स्वार्थी लोगों ने ग्रंथों में गलत चीजें घुसा दीं।

‘दुर्भाग्यपूर्ण, मंदिर में सीएम के जाने के बाद उसे पवित्र किया जाता है’

बिहार के शिक्षा मंत्री ने सदन में अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक राज्य का मुख्यमंत्री मंदिर जाता है तो उसे गंगाजल से पवित्र किया जाता है। राष्ट्रपति मंदिर जाता है तो उस मंदिर को धोया जाता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here