Home Bihar मोदी सरकार के 8 साल पूरा होने पर बिहार में 4 बड़ी रैलियां करेगी बीजेपी, ये है पूरा शेड्यूल

मोदी सरकार के 8 साल पूरा होने पर बिहार में 4 बड़ी रैलियां करेगी बीजेपी, ये है पूरा शेड्यूल

0
मोदी सरकार के 8 साल पूरा होने पर बिहार में 4 बड़ी रैलियां करेगी बीजेपी, ये है पूरा शेड्यूल

[ad_1]

पटना. बिहार में इस वक्त जातिगत जनगणना पर सियासत बेहद गर्म है. लेकिन इसी गर्म सियासत के बीच बिहार भाजपा ने एक पखवाड़े के अंदर चार बड़ी रैलियां करने की तैयारी कर चुकी है. चार रैलियों के आयोजन की जो वजह पार्टी की तरफ से बताई जा रही है वो है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल के आठ साल पूरा होने का उपलक्ष्य, जिसकी तैयारी में बिहार भाजपा पूरी शिद्दत से लग चुकी है. लेकिन इन रैलियों को पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है.

दरअसल भाजपा की कटिहार में दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति का जो आयोजन हुआ था उसी बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों का एलान कर दिया गया था. इसी कड़ी में मोदी सरकार के आठ साल पूरा होने के अवसर पर और इस दौरान केंद्र सरकार के द्वारा किये गये विकास के कार्यों को बिहार भाजपा एक पखवाड़े के अंदर जनसम्पर्क के माध्यम से घर घर जाकर लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाएगी.

लेकिन इसी दौरान जो सबसे महत्वपूर्ण फैसला लिया गया वो है एक पखवाड़े के अंदर चार रैलियों का आयोजन करने का फैसला. बिहार भाजपा को उम्मीद है कि हर रैली में बड़ी संख्या में लोग आएंगे जिसकी तैयारी शुरू हो गई है.

प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि 7 जून को भागलपुर में, 10 जून को पूर्णिया में, 12 जून को गया में और 14 जून मुजफ्फरपुर में बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में बिहार से जुड़े जितने भी केंद्रीय मंत्री और सांसद हैं वे सभी शामिल होंगे. साथ ही राष्ट्रीय नेताओं के भी शामिल होने की उम्मीद है.

टैग: Bihar BJP, मोदी सरकार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here