
[ad_1]
मोतिहारी. जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला किया है. ग्रामीणों के हमले में एक एएसआई सहित 4 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. जख्मी पुलिसकर्मियों का इलाज कल्याणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया. यह मामला कल्याणपुर थाना के राजपुर बहूआरा गांव का है.
कल रविवार के दिन में बहुआरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. एक पक्ष ने कल्याणपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था. प्राथमिकी दर्ज करने से पहले पुलिस टीम जांच के लिए पहुंची. इस बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने दूसरे पक्ष से पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया.
पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
ग्रामीण महिला गुलशन खातून का कहना है कि दिन में हुई मारपीट की जांच के लिए कल्याणपुर थाना पुलिस देर शाम में गांव में आई और पहले पीड़ित पक्ष के आवेदनकर्ता परिवार से मिले बगैर पूसरे पक्ष के दरवाजे पर गई. वहां घंटों बैठकर सलाह की. फिर पीड़ित पक्ष के दरवाजे पर पहुंचकर आवेदनकर्ता महिला जुबैदा खातून को जबरन घर के अंदर ले जाकर डराने लगी और पचास हजार रुपए देने की कोशिश की. पुलिस ने पीड़ितों पर ही घर खाली करने का दबाव बनाया. तब घर के सदस्यों ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया. इसके बाद गांव के लोगों ने पुलिस को घर के बाहर निकाल दिया. जब पुलिस जाने लगी तो उसकी गाड़ी पर हमला बोल दिया.
पुलिस टीम की गाड़ी पर पथराव का वीडियो
अलग-अलग दावा
आवेदनकर्ता जुबैदा खातून के मुताबिक, कल्याणपुर थाना के छोटा बाबू जबरन हमें रुपए देने लगे और घर खाली करने की बात कही. कल्याणपुर थाना के जख्मी वाहन चालक जय कुमार उपाध्याय का कहना है कि पुलिस टीम मामले की जांच के लिए जैसे ही गांव पहुंची ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. जिसमें छोटाबाबू और दो सैप के जवान भी जख्मी हो गए हैं.
यह है मामला
बहूआरा गांव की जुबैदा खातून और रामबाबू दास के बीच भूमि विवाद चल रहा था. इसको लेकर जुबैदा ने रामबाबू के खिलाफ थाने में आवेदन दिया था. इसी आलोक में एएसआई शमीम अहमद पुलिस टीम को लेकर गांव में जांच करने गए थे. वहां रामबाबू ने पुलिस को बताया कि जुबैदा के पति ने एक भूखंड उनके नाम से रजिस्ट्री कर दी है, जिसे वह खाली नहीं कर रही है. इसको लेकर दबाव देने पर उन्होंने थाना में जाकर आवेदन दिया है. तब पुलिस टीम जुबैदा के घर पर पहुंची और कहा कि अगर जमीन रामबाबू के नाम पर रजिस्ट्री की गई है तो वह जमीन जुबैदा को खाली करनी होगी. इस बात को सुनकर जुबैदा के परिजन और उसके समर्थक ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस पर रामबाबू से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए पुलिस की गाड़ी पर हमला बोल दिया. किसी प्रकार पुलिस टीम वहां से जान बचाकर भागी. पुलिस गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए और हमले में एएसआई शमीम अहमद समेत जय कुमार उपाध्याय, सैप जवान विनोद कुमार सिंह और हरमेस सिंह चोटिल हो गए. इधर जानकारी के अऩुसार पुलिस पर हमला करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: बिहार पुलिस, भूमि विवाद, Motihari news
प्रथम प्रकाशित : 13 जून 2022, 20:07 IST
[ad_2]
Source link