Home Bihar मुजफ्फरपुर के जेल में हुआ गजबे का खेल

मुजफ्फरपुर के जेल में हुआ गजबे का खेल

0
मुजफ्फरपुर के जेल में हुआ गजबे का खेल

[ad_1]

Muzaffarpur Jail News: बिहार के मुजफ्फरपुर जेल में गजब का खेल हुआ है। यहां पर कोर्ट से जमानत किसी और को मिली, लेकिन जेल प्रशासन की लापरवाही से कोई और रिहा हो गया। मामले का खुलासा होने के बाद जेल प्रशासन हरकत में आया और पूरे मामले की जांच की।

जेल
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा का हैरतअंगेज कारनाम जान आप भी हैरान हो जाएंगे। कोर्ट द्वारा जमानत किसी और को दी जाती है और जेल प्रशासन किसी और को रिहा कर दिया। कहानी फिल्मी नहीं, यह हकीकत है। जानकारी के अनुसार, मामला 20 नवंबर 2022 का बताया जा रहा है। हालांकि मामले का खुलासा अब हुआ है। जानकारी के अनुसार, मीनापुरा थाना के शंकर पट्टी के रहने वाले रामदेव सहनी के बेटे गुड्डू कुमार को कोर्ट से जमानत मिली थी। जमानत के मिलने के बाद वकील के माध्यम से पत्र को जेल प्रशासन को भेजा गया। पत्र मिलने के बाद जेल प्रशासन ने तमाम प्रक्रिया पूरा करने के बाद गुड्डू कुमार को मुक्त कर दिया। हालांकि जिस गुड्डू को रिहा करना था उसे नहीं छोड़ा गया। दरअसल, उसी गांव के रहने वाले गुड्डू कुमार, जो घनेश्वर राय के बेटे हैं, उन्हें मुक्त कर दिया।वहीं, जब इस बात की जानकारी जमानत कराए गुड्डू के परिजनों को लगी तो उनके होश उड़ गए। इसको लेकर जेल प्रशासन पर परिजनों ने सवाल खड़ा किया। इस बात की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन हरकत में आया और विभागीय जांच शुरू कर दी। विभागीय जांच में खुलासा हुआ कि गलती हुई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कारा अधीक्षक बृजेश कुमार से रिपोर्ट तलब की गई।

सहायक अधीक्षक सस्पेंड

इधर, जेल सुपरिटेंडेंट से रिपोर्ट तलब की गई तो उन्होंने प्रवेश प्रभारी सह सहायक अधीक्षक प्रियंका को भेज दी। बताया जा रहा है कि यह काम प्रियंका के द्वारा ही भूलवश किया गया था। आरोप है कि उन्होंने बिना पूरा नाम पता मिलाए ही युवक को छोड़ दिया था। जेल अधीक्षक के रिपोर्ट पर सहायक अधीक्षक प्रियंका को सस्पेंड कर दिया। निलंबन के दौरान सहायक अधीक्षक प्रियंका हाजीपुर मंडल कारा में तैनात रहेंगी। हालांकि जेल से मुक्त किए गए गुड्डू को पुलिस ने फिर से पकड़ कर न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा भेज दिया है।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here