
[ad_1]
मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहे भारतीय किसान यूनियन के अनिश्चितकालीन धरने पर कल यानी शुक्रवार को एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. इसमें आसपास के जनपद से किसान हिस्सा लेंगे. इस महापंचायत को लेकर जहा धरना स्थल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है तो वहीं जिला प्रशासन भी पंचायत को लेकर पूरी तरह अलर्ट है. नगर में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में भारतीय किसान यूनियन का किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है.
बताया जा रहा है कि इस आयोजन में आसपास के जनपद से किसान बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे. इस महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा के लीडर जहां पहुंचेगे तो वहीं हरियाणा-पंजाब के किसान इस पंचायत में हिस्सा नहीं लेंगे. कल होने वाले इस महापंचायत की तैयारी को लेकर राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और आज रात से ही किसान धरना स्थल पर पहुंचना शुरू हो जाएगा. राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि दिल्ली में होने वाली एक बड़ी महापंचायत का निर्णय भी इस पंचायत में लिया जाएगा.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की मानें तो तैयारी तो यहां पर ठीक लग रही है. जीआईसी ग्राउंड पूरा मेला लग गया है. आज रात को काफी किसान आ जाएंगे. संयुक्त मोर्चा की आज रात को जानकारी हो जाएगी कौन-कौन आएगा. हरियाणा से भी पंजाब से भी संयुक्त मोर्चा के जो लीडर है वह पंजाब से भी आएंगे हरियाणा से भी आएंगे. टिकैत ने कहा कि कल के बाद यह निर्णय लिया जाएगा. मार्च में दिल्ली में एक मीटिंग है. इस आयोजन में एसकेएम के लीडर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: Kisan Mahapanchayat, Rakesh Tikait, Rakesh Tikait big statement, यूपी न्यूज
पहले प्रकाशित : फरवरी 09, 2023, 21:14 IST
[ad_2]
Source link