Home Bihar मुंगेर में अवैध हथियार निर्माण और तस्करी का पर्दाफाश, 180 कारतूस बरामद, 3 लोग गिरफ्तार

मुंगेर में अवैध हथियार निर्माण और तस्करी का पर्दाफाश, 180 कारतूस बरामद, 3 लोग गिरफ्तार

0
मुंगेर में अवैध हथियार निर्माण और तस्करी का पर्दाफाश, 180 कारतूस बरामद, 3 लोग गिरफ्तार

[ad_1]

मुंगेर. बिहार के मुंगेर (Munger) जिले में अवैध हथियार निर्माण और उसकी तस्करी से जुड़े मामले का पर्दाफाश हुआ है. बीती रात एसटीएफ और जिला पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलजार पोखर और माधोपुर इलाके में छापेमारी कर तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 180 जिंदा कारतूस, एक डीबीएल गन का बैरल, एक डीबीएल गन का बट, 50 हजार कैश और दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है. जब्त कारतूसों में .315 बोर की 100 और 12 बोर की 80 गोलियां शामिल हैं.

इस संदर्भ में कोतवाली थाना परिसर में SDPO सदर ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार तीनों में से दो लोग प्रकाश शर्मा और सुजीत शर्मा बंदूक निर्माण कंपनी Lion & Lion arms and co. के मालिक हैं. यह दोनों वैध कंपनी की आड़ में हथियारों का अवैध निर्माण और उसकी तस्करी का काम करते थे. इसकी सूचना मिलने पर STF और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. पुलिस अब इन कंपनी मालिकों के हथियार लाइसेंस को निरस्त (रद्द) कर जांच की कार्रवाई में जुट गई है.

वहीं, बंदूक निर्माण कंपनी के ओनर्स की गिरफ्तारी के बाद मुंगेर गन फैक्ट्री के अन्य कंपनी मालिकों के बीच हड़कंप मच गया है. बता दें कि मुंगेर में वैध और अवैध दोनो तरह के हथियार निर्माण का कार्य होता है.

आपके शहर से (मुंगेर)

टैग: हथियारों की तस्करी, बिहार के समाचार हिंदी में, अपराध समाचार, अवैध हथियारों का कारखाना, मुंगेर समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here