Home Bihar मिलिए बांका के 70 वर्षीय युवा अभिमन्यू सिंह से, फिटनेस देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

मिलिए बांका के 70 वर्षीय युवा अभिमन्यू सिंह से, फिटनेस देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

0
मिलिए बांका के 70 वर्षीय युवा अभिमन्यू सिंह से, फिटनेस देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

[ad_1]

बांका. उम्र का असर सबसे पहले चेहरे पर हीं दिखाई देता है. उम्र बढ़ने के साथ-साथ शरीर में कई तरह के बदलाव भी दिखने लगते हैं. ये स्वाभाविक है, लेकिन बांका में एक 70 वर्षीय व्यक्ति आज भी अपने आप को युवा मानते हैं. युवाओं की तरह वह हर रोज घुड़सवारी करते हैं और रेस में भी भाग लेते हैं. यह 70 वर्षीय शख्स बांका जिले के कोठिया गांव निवासी अभिन्यु सिंह हैं, जो पेशे से किसान हैं और दिल से कलाकार हैं. करीब 30 एकड़ जमीन के जोतदार अभिमन्यु सिंह बचपन से ही घोड़े के शौकीन रहे हैं. हर रोज घुड़सवारी करते हैं. जहां कहीं भी रेस होता है वो अपने घोड़े को लेकर पहुंच जाते हैं. रेस में अब तक 50 से अधिक मेडल जीत चुके हैं.

घुड़सवारी है अभिमन्यु सिंह के फिटनेस का राज
अभिमन्यु सिंह ने न्यूज 18 लोकल से बातचीत के दौरान बताया कि उनके फिटनेस का सबसे बड़ा राज घुड़सवारी है. घुड़सवारी वह बचपन से कर रहे हैं. इसके अलावा वह खान-पान का भी विशेष ध्यान रखते हैं. बाजार से बहुत कम सब्जियां खरीद कर लाते हैं, ज्यादातर सब्जियां अपने खेतों में जैविक तरीके से ही उगा लेते हैं. रसायनिक खाद का उपयोग ना के बराबर करते हैं.

बचपन से अबतक अभिमन्यू सिंह हर रोज सुबह चार बजे जग जाते हैं और रात नौ बजे तक सो जाते हैं. इस दिनचर्या वह हमेशा से पालन करते रहे हैं. कहीं जाने के लिए घुड़सवारी या फिर पैदल जाना पसंद करते हैं.

12 एकड़ में लगा रखा है बगीचा

अभिमन्यु सिंह दो बार पंचायत समिति सदस्य भी रह चुके हैं. वो घुड़सवारी के अलावा बाग-बगीचे के भी शौकीन हैं. अपनी जमीन पर करीब 12 एकड़ में बगीचा लगा रखा है. इस बगीचे की देखरेख खुद करते हैं. साथ ही इनके पास तीन तालाब भी है. इन तालाबों में वह मछली पालन करते हैं. अभिमन्यु सिंह को पक्षियों से भी उतना ही प्रेम हैं. वह अपने बगीचे में किसी शिकारी को प्रवेश नहीं करने देते हैं. अपनी पूरी संपत्ति का देखभाल घोड़े पर चढ़कर ही करते हैं.

बगीचे में मिल जाएंगे हर तरह के पौधे
बगीचे में अभिमन्यु सिंह ने हर तरह के पौधे लगाए हैं. सबसे ज्यादा आम के पौधे उन्होंने लगाए हैं. इसमें बंबइया, मालदह, जर्दालू समेत अन्य आम के पौधे लगाए हैं. इसके अलावा कटहल, लीची, अनार, सेब, तेजपात, एप्पल बेर, सागवान, इलायची, नारियल, नींबू, अमरूद समेत अन्य पौधे मिल जाएंगे. इसके अलावा वह पर्यावरण संरक्षण के लिए भी लोगों को जागरूक करते हैं. जरूरत के अनुसार लोगों को पौधे भी उपलब्ध कराते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

प्रथम प्रकाशित : 18 दिसंबर, 2022, 13:57 IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here