
[ad_1]
अरुण कुमार शर्मा
मुंगेर: कटिहार जिले में हुए सिपाही प्रभा भारती हत्या मामले में मां और भाई ने सरकार और पुलिस पदाधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. दोषी को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं, ताकि दूसरी और प्रभा भारती जैसी लड़की शिकार होने से बच जाए. दरअसल, पूरा वाक्या मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर दास टोला निवासी शिक्षक मनोज दास कि बेटी बिहार पुलिस जवान मृतक प्रभा भारती की हत्या से जुड़ा है. प्रभा भारती की हत्या हिंदू लड़का हर्ष बनकर प्रेम जाल में फंसाने वाला हसन अरसद ने 8 फरवरी को कटिहार जिला अंतर्गत कोढ़ा थाना क्षेत्र के भटवारा पंचायत के पास कर दी थी. जब वह छुट्टी से ड्यूटी ज्वाइन करने कटिहार जा रही थी.
हत्या के बाद से मृतक प्रभा भारती के पैतृक घर मुंगेर में मातम का माहौल है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इस मामले में मृतका की मां आशा देवी के आंख के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रही है.
असलियत पता चलते ही प्रभा भारती ने कर लिया था ब्रेकअप
आशा देवी ने बताया कि जब बेटी प्रभा भारती को पता चला की छोटू उर्फ हसन अरशद ने नाम बदलकर प्रेम संबंध रचाया और अब शादी का दबाव बना रहा है, तो प्रभा ने उससे ब्रेकअप कर लिया. तब भी अरशद ने उसे कई बार धमकाया कि उससे शादी कर ले नहीं तो मार देगा. जिसको लेकर प्रभा ने अन्य वरीय पुलिस अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी. लेकिन किसी ने बात पर ध्यान नहीं दिया. आगे आशा देवी कहती हैं कि उनकी बेटी इस दुनिया में नहीं रही. पर अन्य बेटियों के साथ कोई हसन, हर्ष बनकर प्रेम जाल में फंसा उसकी हत्या न कर दे, इसको लेकर वो सरकार से अपनी बेटी के लिए इंसाफ की मांग करती है कि उसे न्याय मिले.
मृतका के भाई ने फांसी की सजा देने की उठाई मांग
मृतका प्रभा भारती के भाई सौरव ने बताया कि बचपन से ही पुलिस में जाना चाहती थी. इस कारण परिवार वालों का का सहयोग मिला और वर्ष 2021 में वो सिपाही पद पर बहाल हुई. पहली पोस्टिंग कटिहार जिला में हुई. सौरभ ने बताया कि हत्यारे हसन को फांसी से कम सजा नहीं मिलनी चाहिए. जिस तरह उसने मुस्लिम होने के बावजूद हिंदू लड़का बन उसकी दीदी को अपने प्रेम जाल में फंसाने का घिनौनी हरकत किया है और अपने मकसद को पूरा होता नहीं देख हत्या कर दी. वैसे हत्यारे को फांसी से कम सजा नही मिलनी चाहिए.
हत्यारा अरशद ने खुद को बताया था इंजीनियर
सीमांचल में निश्चित तौर पर अपने धर्म को छिपाकर हिंदू लड़की को प्रेमजाल में फंसाने का यह कोई पहला मामला नहीं है. जानकारी के अनुसार मृत सिपाही प्रभा से भी पहली मुलाकात हसन अरशद से उस समय हुई थी, जब वह थाने में किसी काम से आया था और अपना नाम हर्ष बताया और खुद को इंजीनियर बताया.
उसके बाद दोनो में दोस्ती हुई और बकायदा हर्ष बनकर अरसद हाथ में लाल धागा, माथे पर चंदन का तिलक और गले में माता का लॉकेट धारण किए हुए था. साथ हीं वह प्रभा के साथ देवघर जाकर पूजा किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, अपराध समाचार, Katihar news, मुंगेर खबर
पहले प्रकाशित : 14 फरवरी, 2023, 20:19 IST
[ad_2]
Source link