Home Bihar मांझी के शराबबंदी कानून वाले बयान पर भड़के नीतीश कुमार… हंसते हुए जीतन राम को दी कड़ी नसीहत

मांझी के शराबबंदी कानून वाले बयान पर भड़के नीतीश कुमार… हंसते हुए जीतन राम को दी कड़ी नसीहत

0
मांझी के शराबबंदी कानून वाले बयान पर भड़के नीतीश कुमार… हंसते हुए जीतन राम को दी कड़ी नसीहत

[ad_1]

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कृष्ण बल्लभ सहाय की जयंती को राजकीय समारोह के रूप में मनाया गया। आज राजधानी पटना के नया सचिवालय के पास स्थित आदमकद प्रतिमा पर बिहार के महामहिम राज्यपाल फागू चौहान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वित्त मंत्री विजय चौधरी ने माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम के बाद दिल्ली शराब कांड गिरफ्तारी मामले को लेकर कहा कि जो कुछ हुआ है, सभी पर गंभीरता से सरकार की तरफ से सभी लोग देख रहे हैं, एक -एक चीज की जांच कर रहे हैं। जैसे ही घटना घटी थी उसी समय अधिकारियों से हमने पूछा था, अगर कोई गड़बड़ काम कर रहा है तो उस पर नजर रखें। नीतीश कुमार ने कहा कि ज्यादातर लोग शराबबंदी के पक्ष में हैं, लेकिन कुछ लोग इधर-उधर करता है। यात्रा को लेकर के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सभी काम को देखने के लिए जाते ही हैं, किसी को अगर कोई कमी है तो सब का बात सुनेंगे। शराबबंदी पर जीतन राम मांझी के बयान पर कहा पता नहीं, वह आएंगे तो उनको बता देंगे। सर्वसम्मति से लागू हुआ था शराबबंदी, नीतीश कुमार ने कहा सब चीज की जानकारी मांझी जी को नहीं होगी कि शराब पीने से लोग मरते हैं, शराब पीने से नुकसान होता। सब चीज की जानकारी नहीं होगी मांझी जी को हम पूछ लेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here