Home Bihar मांझी की पार्टी बनाने वाले बनेंगे बीजेपी के विधानपार्षद, देख लीजिए बिहार से आई MLC उपचुनाव की ये लिस्ट

मांझी की पार्टी बनाने वाले बनेंगे बीजेपी के विधानपार्षद, देख लीजिए बिहार से आई MLC उपचुनाव की ये लिस्ट

0
मांझी की पार्टी बनाने वाले बनेंगे बीजेपी के विधानपार्षद, देख लीजिए बिहार से आई MLC उपचुनाव की ये लिस्ट

[ad_1]

Bihar MLC Upchunav 2023: बिहार विधान परिषद की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 5 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने फिलहाल 4 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। यहां देखिए बीजेपी की लिस्ट

भाजपा का झंडा
नीलकमल, पटना: बिहार विधान परिषद की सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 4 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव की ओर से जारी की गई लिस्ट में सारण और गया स्नातक के साथ सारण और कोसी शिक्षक सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग चुकी है। बीजेपी की ओर से जो सूची जारी की गई है इसमें एक शिक्षक पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। सूत्र बताते हैं कि 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी इस सीट को अपने किसी सहयोगी को दे सकती है। सूत्र यह भी बताते हैं कि संभवत यह सीट पशुपति कुमार पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को दी जा सकती है। आपको बता दें कि बिहार विधान परिषद के पांचों सीटों के लिए 31 मार्च को मतदान कराया जाना है। देखिए बीजेपी की ओर से जारी की गई लिस्ट में किनके नाम हैं शामिल।

2019 में महाचंद्र प्रसाद सिंह हुए थे बीजेपी में शामिल

जेडीयू नेता बिहार सरकार के पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह अप्रैल 2019 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। तत्कालीन बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा था। बीजेपी में शामिल होने से पहले महाचंद्र प्रसाद सिंह 36 साल तक विधान परिषद के सदस्य रह चुके थे। नीतीश कुमार ने जब जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री के पद से हटाया था तब महाचंद्र प्रसाद सिंह ने ही जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की स्थापना की थी। आपको यह भी बता दें कि महाचंद्र प्रसाद सिंह के साथ कांग्रेसी नेता विनोद शर्मा भी उसी दिन बीजेपी में शामिल हुए थे।
‘तेजस्वी के चलते JDU में बिहार से नगालैंड तक विद्रोह, नीतीश ने खुद ही लगाई आग’

अवधेश नारायण सिंह, रंजन सिंह, धर्मेंद्र कुमार भी लिस्ट में

अवधेश नारायण सिंह बीजेपी के वरिष्ठ नेता है। भारतीय जनता पार्टी के नेता अवधेश नारायण सिंह बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति रह चुके हैं। इसके अलावा वह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं। रंजन कुमार सिंह भागलपुर बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर जाने जाते हैं। बीजेपी से लंबे समय से जुड़े रंजन कुमार भारतीय जनता पार्टी बिहार इकाई के कार्यसमिति से भी जुड़े हुए हैं। वही धर्मेंद्र कुमार पहले भी सारण से विधान परिषद का चुनाव लड़ चुके हैं। पार्टी ने एक बार फिर उन पर दांव आजमाया है। बीजेपी के सूत्र बताते हैं कि फिलहाल गया सीट के लिए पार्टी की ओर से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। यह पूछे जाने पर कि क्या बीजेपी इस सीट को अपने सहयोगी के लिए छोड़ सकती है तो वह कौन सी पार्टी होगी जिसे यह सीट दी जा सकती है। सूत्रों ने बताया कि अगर बीजेपी यह सीट सहयोगी के लिए छोड़ती है तो पशुपति कुमार पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को दे सकती है।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here