Home Bihar महाबोधि एक्सप्रेस के यात्री बचे: चलती ट्रेन में तेज आवाज के साथ झटका लगा और 2 बोगियां कटकर छूटीं

महाबोधि एक्सप्रेस के यात्री बचे: चलती ट्रेन में तेज आवाज के साथ झटका लगा और 2 बोगियां कटकर छूटीं

0
महाबोधि एक्सप्रेस के यात्री बचे: चलती ट्रेन में तेज आवाज के साथ झटका लगा और 2 बोगियां कटकर छूटीं

[ad_1]

सासाराम से पहले महाबोधि की अलग हुई बोगी।

सासाराम से पहले महाबोधि की अलग हुई बोगी।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

ट्रेन पूरी गति में हो तो भी लोग एक-दूसरे से जुड़ी बोगियों में आते-जाते रहते हैं। लेकिन, शनिवार को गया से दिल्ली जा रही महाबोधि एक्सप्रेस के यात्री अब शायद जीवन में कभी यह ‘खतरा’ नहीं उठाएंगे। शनिवार को चलती ट्रेन में तेज आवाज के साथ झटका लगा और महाबोधि एक्सप्रेस की दो बोगियां कटकर पीछे छूट गईं। पीछे छूटी बोगी कुछ आगे बढ़कर रुक गई। इधर यात्रियों में कोहराम मच गया। किस्मत ही कहें कि जहां से बोगी कटकर छूटी, उस जवाइंट पर कोई नहीं था वरना गिरने से जान चली जाती।

सासाराम पहुंचने के पहले हुई घटना
गया-दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर रोहतास जिले के सासाराम से करबंदिया रेलवे स्टेशन के बीच गया से नई दिल्ली जाने वाली 12397 महाबोधि एक्सप्रेस के यात्रियों को इस झटका शनिवार शाम करीब 4 बजे लगा। रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद महाबोधि एक्सप्रेस सासाराम रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी, तभी यह घटना हुई।

किसी की जान नहीं गईइसलिए राहत
यात्रियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सासाराम और करबंदिया रेलवे स्टेशन के बीच अचानक तेज आवाज के साथ ट्रेन ने झटका दिया। आवाज और झटके से सीटों पर बैठे-सोए यात्री चौंक कर डर गए। जो बोगी पीछे छूटी थी, वह कुछ दूर चलकर रुक गई। इंजन से जुड़ा जो हिस्सा आगे बढ़ गया था, उसे गार्ड की खबर पर रोका गया। यात्रियों की जान में जान आई, जब पता चला कि ट्रेन की बोगियां इस तरह अलग होने के बावजूद किसी की जान नहीं गई। यात्रियों ने इसे मेंटेनेंस और तकनीकी देखरेख का अभाव बताते हुए लोगों की जान से खेलने का आरोप लगाया।

विस्तार

ट्रेन पूरी गति में हो तो भी लोग एक-दूसरे से जुड़ी बोगियों में आते-जाते रहते हैं। लेकिन, शनिवार को गया से दिल्ली जा रही महाबोधि एक्सप्रेस के यात्री अब शायद जीवन में कभी यह ‘खतरा’ नहीं उठाएंगे। शनिवार को चलती ट्रेन में तेज आवाज के साथ झटका लगा और महाबोधि एक्सप्रेस की दो बोगियां कटकर पीछे छूट गईं। पीछे छूटी बोगी कुछ आगे बढ़कर रुक गई। इधर यात्रियों में कोहराम मच गया। किस्मत ही कहें कि जहां से बोगी कटकर छूटी, उस जवाइंट पर कोई नहीं था वरना गिरने से जान चली जाती।

सासाराम पहुंचने के पहले हुई घटना

गया-दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर रोहतास जिले के सासाराम से करबंदिया रेलवे स्टेशन के बीच गया से नई दिल्ली जाने वाली 12397 महाबोधि एक्सप्रेस के यात्रियों को इस झटका शनिवार शाम करीब 4 बजे लगा। रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद महाबोधि एक्सप्रेस सासाराम रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी, तभी यह घटना हुई।

किसी की जान नहीं गईइसलिए राहत

यात्रियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सासाराम और करबंदिया रेलवे स्टेशन के बीच अचानक तेज आवाज के साथ ट्रेन ने झटका दिया। आवाज और झटके से सीटों पर बैठे-सोए यात्री चौंक कर डर गए। जो बोगी पीछे छूटी थी, वह कुछ दूर चलकर रुक गई। इंजन से जुड़ा जो हिस्सा आगे बढ़ गया था, उसे गार्ड की खबर पर रोका गया। यात्रियों की जान में जान आई, जब पता चला कि ट्रेन की बोगियां इस तरह अलग होने के बावजूद किसी की जान नहीं गई। यात्रियों ने इसे मेंटेनेंस और तकनीकी देखरेख का अभाव बताते हुए लोगों की जान से खेलने का आरोप लगाया।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here