
[ad_1]

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आज नीतीश कैबिनेट की बैठक होने वाली है। यह बैठक दो मायनों में खास होने वाली है। पहला यह कि 25 फरवरी यानी कल महागठबंधन की रैली होने वाली है। इससे पहले सरकार कई जनहित से जुड़े एजेंडों पर मुहर लगाकर जनता को तोहफा दे सकती है। दूसरा यह कि 27 फरवरी से बिहार विधानसभा में बजट सत्र की शुरूआत होने वाली है। इसको देखते हुए भी नीतीश सरकार कई एजेंडों पर मुहर लगा सकती है।
इससे पहले 27 जनवरी को कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसमें नीतीश सरकार ने 21 एजेंडों पर मुहर लगाई थी। इसमें कॉलेजों में 204 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई थी। नीतीश कुमार कैबिनेट ने उद्योग विभाग, पथ निर्माण विभाग, नगर विकास विभाग, वित्त विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासन से जुड़े विभागों के कई एजेंडों पर मुहर लगाई थी।
CTET-STET पास अभ्यर्थियों को कैबिनेट से उम्मीद
दरअसल, इस बैठक से ठीक 5 दिन पहले CTET-STET पास अभ्यर्थियों ने पटना में आंदोलन किया था। उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर हंगामा किया था। साथ ही नीतीश सरकार को अल्टीमेटम देते हुए आदेश दिया था कि 24 फरवरी को होने वाले कैबिनेट की मीटिंग हमलोगों की नियुक्ति की घोषण की जाए। नहीं तो वो आंदोलन करेंगे। उनकी मांग है कि CTET और STET 2019 के अंको के आधार पर ही बहाली की जाए। आज की यह बैठक इसलिए भी खास है। CTET-STET पास अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि सरकार उनकी मांगे जरूर पूरा करेगी।
[ad_2]
Source link