Home Bihar महज एक मिनट के लिए गया की राजनीति गर्म, जिला परिषद के बाहर महिला सदस्य ने खोला मोर्चा, बैठ गई धरने पर

महज एक मिनट के लिए गया की राजनीति गर्म, जिला परिषद के बाहर महिला सदस्य ने खोला मोर्चा, बैठ गई धरने पर

0
महज एक मिनट के लिए गया की राजनीति गर्म, जिला परिषद के बाहर महिला सदस्य ने खोला मोर्चा, बैठ गई धरने पर

[ad_1]

रिपोर्ट-कुंदन कुमार
गया.गया के फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र संख्या 41 से जिला परिषद सदस्य श्वेता सिंह यादव धरना पर बैठ गई. दरअसल शनिवार को जिला परिषद सभा भवन में जिले के सभी 46 जिला परिषद सदस्यों का कैबिनेट बैठक चल रहा था तभी श्वेता यादव बैठक से बाहर निकलकर सभा भवन के बाहर धरना पर बैठ गई. कहा जा रहा है सदन मे श्वेता को अपने बात रखने के लिए मात्र एक मिनट का समय दिया गया. इस एक मिनट में वह अपनी बात नहीं रख पाई और अध्यक्ष ने इन्हें बैठने के लिए कहा. तभी श्वेता सदन का बहिष्कार करते हुए बाहर निकल गई और धरने पर बैठ गई.

जानिए क्या कहा महिला जिला परिषद सदस्य ने
न्यूज 18 लोकल से बात करते हुए जिला परिषद सदस्य श्वेता सिंह यादव ने बताया जब अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में रखने लगी, तो जिला परिषद की अध्यक्ष के द्वारा उन्हें बोलने से रोक दिया गया. इन्होंने बताया पिछले साल हुई बैठक में सर्वसम्मति से सभी सदस्यों के लिए आवास बनाने पर चर्चा हुई थी. लेकिन बैठक में इन सब बातों को दरकिनार करते हुए जिला परिषद कार्यालय परिसर में पीपी मोड पर माॅल बनाने के लिए पहले विचार करने पर बात होती है. जिले में 46 जिला परिषद सदस्य है. जिसमें 27 महिला सदस्य है और सुदुर क्षेत्र से लोग यहां आते है, लेकिन यहां ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं है. हमलोग गया में किराया पर फ्लैट लेते हैं, तो हमे 15-17 हजार रुपए देने पड़त है. जबकि हमारी मासिक पेमेंट मात्र 2500 रुपया है, इसके अलावा 2021-22, 2022-23 का कोई भी योजना पूरा नहीं हो रहा है.

जिलाधिकारी को बुलाने की मांग
श्वेता यादव ने मांग करते हुए कहा कि सभी सदस्यों के ठहरने के लिए आवास बनाया जाय ताकि आने वाले दिनो मे कोई भी सदस्य यहां ठहर सके. बता दें कि जिला परिषद आवासीय परिसर में पीपी मोड पर माॅल बनाये जाने की चर्चा है, जबकि यहां जगह कम है और पहले से ही सदस्यों के लिए आवास बनाने के लिए बात चल रही थी. लिहाजा फतेहपुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य धरना पर बैठ गई है. धरना पर बैठने के बाद जिला परिषद अध्यक्ष और सदस्यो ने इन्हें समझाने की कोशिश की और धरना से उठने की बात कही, लेकिन यह धरने पर बैठी हुई है. कहा कि जब तक जिलाधिकारी मौके पर नहीं आते, तब तक हम सड़क से नहीं उठेंगे और यही बैठे रहेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

पहले प्रकाशित : जनवरी 07, 2023, 18:53 IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here