Home Bihar मधेपुरा में चाकू गोद कर विधवा महिला की हत्या: घर के अंदर चौकी पर मिला शव, चाकू से गोदकर हुई है हत्या

मधेपुरा में चाकू गोद कर विधवा महिला की हत्या: घर के अंदर चौकी पर मिला शव, चाकू से गोदकर हुई है हत्या

0
मधेपुरा में चाकू गोद कर विधवा महिला की हत्या: घर के अंदर चौकी पर मिला शव, चाकू से गोदकर हुई है हत्या

[ad_1]

मधेपुरा4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
महिला की फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

महिला की फाइल फोटो।

मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के पटोरी महादलित चौक पर रहने वाली एक विधवा महिला का शव उसके घर में चौकी पर पड़ा मिला। शव को देख कर लगता है कि किसी ने चाकू से गोदकर महिला की हत्या कर दी हैं। मृतका का नाम फूलवती देवी बताया जाता है। महिला की हत्या कब हुई और किसने की, इसके बारे में कोई कुछ नहीं बता पा रहा है। लेकिन घटना की जानकारी लोगों को आज देर शाम हुई। इसके बाद महिला के रिश्तेदारों को स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई।

घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को भी दी, जिसके बाद सिंहेश्वर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन में जुट गयी है। मृतका के भाई के बेटे रतन मोदी ने हत्या की आशंका जताई है। इसके पीछे जमीन को लेकर होने वाली विवाद को कारण बताया है।

रतन ने बताया कि 28 जनवरी को वह अपनी बुआ के पास आया हुआ था और उनसे मिलकर 29 जनवरी को वापस अपने घर पूर्णिया जिले के भवानीपुर चला गया था। उस दौरान उसकी बुआ ने बताया था कि उसे यहां परेशानी हो रही है। वह रात को डर महसूस करती है। इस कारण दूसरे के घर में भी रहने चली जाती है। उसने बताया कि बुआ ने पिछले दिनों कुछ खेतिहर जमीन बेचकर सड़क किनारे जमीन खरीदी थी। बता रही थी कि वह वहीं पर घर बनाकर दुकान किराए पर लगा कर रहा करेगी। इस बीच उसकी हत्या कर दी गई।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here