Home Bihar मंदिर में प्यार, फोन पर इकरार फिर खरमास में रचाई शादी, पढ़ें बिहार की अनोखी लव स्टोरी

मंदिर में प्यार, फोन पर इकरार फिर खरमास में रचाई शादी, पढ़ें बिहार की अनोखी लव स्टोरी

0
मंदिर में प्यार, फोन पर इकरार फिर खरमास में रचाई शादी, पढ़ें बिहार की अनोखी लव स्टोरी

[ad_1]

हाइलाइट्स

प्रेमी युगल द्वारा मंदिर में शादी रचाये जाने की ये घटना नालंदा की है
लड़की नालंदा की रहने वाली है जबकि लड़का उड़ीसा का
दोनों की पहली मुलाकात 5 महीने पहले देवघर के मंदिर में हुई थी

बिहारशरीफ. 14 जनवरी तक का वक्त शुभ काम मसलन शादी ब्याह जैसी चीजों के लिये शुभ नहीं माना जाता लेकिन मंगलवार को बिहार में खरमास के सीजन में शादी भी हुई, फेरे भी हुए फिर दूल्हा ने दुल्हन की मांग में सिंदूर भी डाला क्योंकि मामला दिल और कहानी प्यार की थी. इस शादी में दूल्हा जहां ओडीशा का रहने वाला था तो वहीं दुल्हन बिहार के ही नालन्दा जिले की. नालंदा के ही एक मंदिर में युवती ने उड़ीसा के प्रेमी से शादी रचाई.

नालन्दा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के लहेरी मोहल्ले में हुई ये शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई. दसअसल लहेरी की एक युवती को उड़ीसा के एक युवक से प्यार हो गया था. पांच महीने तक दोनों ने प्यार इजहार किया इस बीच बिहारशरीफ स्थित एक मंदिर में मंगलवार को शादी रचाकर हमेशा के लिए एक हो गये.

देवघर में जल चढ़ाने के दौरान दोनों के दौरान मिले थे नैन

आपके शहर से (नालंदा)

शादी करने वाले जोड़े ने बताया कि सावन के महीने में बाबा भोलेनाथ की नगरी देवघर में दोनों की पहली बार मुलाकात और जान पहचान हुई थी. इसके बाद उसी समय से दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गया. इसके बाद दोनों ने एक होने का फैसला लिया और मंदिर में जाकर रचा ली. नालन्दा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के लहेरी मोहल्ला निवासी सुरवीन प्रसाद की पुत्री पूनम कुमारी सावन के महीने में जल चढ़ाने के लिए देवघर गई थी. इसी दौरान उड़ीसा के संबलपुर निवासी महेंद्र मिश्रा के पुत्र विश्वनाथ मिश्रा उर्फ विक्की से उसकी मुलाकात हुई थी.

प्रेमिका के परिजन शादी से हैं नाराज

हालांकि लड़की के परिवार इस रिश्ते के खिलाफ हैं. प्रेमिका ने सोमवार को प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया था. उसके बाद दोनों को मंदिर में शादी रचा दी. इधर प्रेमिका ने बताया कि शादी के बाद वह काफी खुश है, हालांकि परिजन शादी से काफी नाराज हैं. लड़की के मुताबिक इस शादी से उसके ससुराल के लोग भी खुश हैं और काफी साथ दे रहे हैं.

टैग: बिहार के समाचार, प्रेम विवाह, नालंदा न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here