Home Bihar मंत्री समीर महासेठ के यहां IT रेड, तेजस्वी बोले- 2024 तक यही होगा, बीजेपी बोली- बॉस बाकी हैं

मंत्री समीर महासेठ के यहां IT रेड, तेजस्वी बोले- 2024 तक यही होगा, बीजेपी बोली- बॉस बाकी हैं

0
मंत्री समीर महासेठ के यहां IT रेड, तेजस्वी बोले- 2024 तक यही होगा, बीजेपी बोली- बॉस बाकी हैं

[ad_1]

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने उद्योग मंत्री समीर महासेठ ( Sameer Mahaseth ) के यहां हुई आईटी रेड पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरजेडी ऑफिस में बात करते हुए कहा कि ये सब 2024 तक चलेगा। वहीं, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ( Vijay Kumar Sinha ) का कहना है कि ये तो छोटी मछलियां हैं, बॉस तो बाकी है। इधर, उद्योग मंत्री ने कहा कि हां, आयकर अधिकारी मेरे दूर के रिश्तेदार जितेंद्र के खिलाफ जांच के सिलसिले में पटना में मेरे घर आए थे। मुझे पता चला है कि आयकर अधिकारी पहले से ही पटना और अन्य जगहों पर मेरे रिश्तेदार से जुड़े परिसरों पर तलाशी ले रहे हैं।

2024 तक ये सब चलेगा
आरजेडी ऑफिस पहुंचे डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि उद्योग मंत्री समीर महासेठ के यहां छापेमारी तो शुरुआत है। आगे-आगे देखिए क्या-क्या होता है। 2024 तक ये सब चलते रहेगा। ये सब कोई नई बात नहीं है। तेजस्वी यादव ने उदाहरण देते हुए कहा कि झारखंड को देख लीजिए, वहां भी यही सब हो रहा है,लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं है। वहीं, बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी का काम यही है। विपक्ष को तंग को करो और खुद जुमलेबाजी करो। बीजेपी में सभी लोग ईमानदार हैं और विपक्ष में सभी लोग चोर हैं? जो ये छापेमारी चल रही है, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

‘ये तो छोटी मछलियां हैं, बॉस अभी बाकी है’
इधर, उद्योग मंत्री समीर महासेठ के कई ठिकानों पर IT पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ये सब तो छोटी मछली हैं, इनके जो बॉस हैं, राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, डेप्युटी सीएम हैं। उनके यहां तो सभी जांच एजेंसियों के छापे पड़ रहे हैं। वही लोग संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाते हैं। ऐसे में उनके यहां मंत्री कहां पवित्र रह पाएंगे। 5-5 करोड़ रुपये लेकर मंत्री बनाया गया है। ऐसे लोगों से बहुत उम्मीद नहीं कर सकते हैं। सीएम नीतीश को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सत्ता में बैठे मुख्यमंत्री बहुत ही ज्यादा पवित्रता की बात करते हैं, तो उनको पता नहीं था क्या कि यह लोग कैसे हैं? भ्रष्टाचार के आरोप में न्यायालय के द्वारा यह सजायाफ्ता हैं और उन्हीं के गोद में जाकर मुख्यमंत्री बैठ गए हैं, तो फिर पवित्रता की बात करना बेईमानी है।

समीर महासेठ बोले- मेरे यहां नहीं… रिश्तेदार के यहां छापा
आईटी रेड पर बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि हां, आयकर अधिकारी मेरे दूर के रिश्तेदार जितेंद्र के खिलाफ जांच के सिलसिले में गुरुवार को पटना में मेरे घर आए थे। मुझे पता चला है कि आयकर अधिकारी पहले से ही पटना और अन्य जगहों पर मेरे रिश्तेदार से जुड़े परिसरों पर तलाशी ले रहे हैं। बिहार के उद्योग मंत्री ने कहा कि मैं आपको एक बात स्पष्ट रूप से बता दूं कि यह मामला न तो मुझसे संबंधित है और न ही मेरे परिसर की तलाशी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि आयकर अधिकारी उनके आवास पर आए और उन्होंने उनके रिश्तेदार के बारे में पूछताछ की।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here