Home Bihar भीषण गर्मी ने बढ़ाई अन्नदाताओं की मुश्किल, गांव-गांव में आग के कहर से दहशत में किसान

भीषण गर्मी ने बढ़ाई अन्नदाताओं की मुश्किल, गांव-गांव में आग के कहर से दहशत में किसान

0
भीषण गर्मी ने बढ़ाई अन्नदाताओं की मुश्किल, गांव-गांव में आग के कहर से दहशत में किसान

[ad_1]

पटना. गर्मी आते ही बिहार में आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई हैं. इन दिनों खेतों में गेहूं की फसल तैयार खड़ी है, ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ गई है. आये दिन बिहार के अलग-अलग जिलों से खेतों में आग लगने की घटना घट रही है. इससे किसान जहां परेशान हैं तो सरकार के लिए भी ये घटना परेशान करने वाली हैं. इस समय गर्मी इतनी अधिक है कि आग का एक तिनका खेत में लगी खड़ी फसल को राख बना देता है.आग इतनी तेजी से फैलती है कि किसी को समय नहीं मिलता है इसे बुझाने का. किसान की मेहनत एक पल में राख हो जा रही है, इसलिए सावधानी ही बचने का एक रास्ता है.

आग से अफरा-तफरी का माहौल
सीवान में खेत में रखे गेहूं के बोझे और ट्रैक्टर की ट्रॉली में भीषण आग लग गई. ट्रैक्टर की ट्रॉली धू-धूकर जलता रहा वहीं गेहूं का सैकड़ों बोझा जलकर खाक हो गया. आगजनी होते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना आंदर थाना क्षेत्र के आंदर गांव की है. बताया जा रहा है कि बिजली के तार से निकली चिंगारी से खेत में रखें गेहूं के बोझे और ट्रैक्टर की ट्रॉली में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.

सीवान के ही सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के चवर में भी खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते लगभग 50 बीघे से ज्यादा फसल जल कर राख हो गयी. जैसे ही आग लगने की सूचना ग्रामीणों को मिली वे मौके पर जुटे और आग पर काबू पाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन आग इतना भयानक था कि इसे बुझाना असंभव था. दूसरी ओर सीवान के ही नौतन प्रखंड के बलवा गांव में लगभग 1 बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गया।

किसान परेशान
दूसरी ओर छपरा में आग ने तांडव मचाया जहां दरियापुर थाना क्षेत्र के हरदिया चवर में गेहूं के खेत में भीषण आग लग गई. इस अगलगी की घटना में सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई. दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर सही समय पर नहीं पहुंचे के चलते भारी नुकसान हुआ. इस आग से किसानों की मेहनत पल भर में खाक हो गया.

लाखों का नुकसान
वही दानापुर के शोरमपुर पंचायत के कोइरी बीघा में अचानक खलिहान में आग लग लगने से लाखो का अनाज जल कर खाक हो गया. यहां कल्याण रंजन दास ने बताया कि वे पट्टे पर लेकर खेती करते हैं लेकिन इस आग ने उसे बर्वाद कर दिया.. फुलवारी शरीफ के भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने सरकार से किसान के क्षतिपूर्ति के लिए मांग किया है इसकी जानकारी अंचलाधिकारी को भी दी गई है

आग से 102 बीघा की फसल नष्ट
इस आग से भोजपुर का इलाका भी अछुता नहीं है. यहां चरपोखरी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव के बधार में अगलगी की घटना में 102 बीघे से ज्यादा की जमीन में लगी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई. वैसे मौके पर पहुंची चार दमकल की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.इस घटना के बाद से ही पीड़ित किसानों के घर मे कोहराम मच गया. वही भोजपुर के अगिआंव प्रखंड क्षेत्र के बड़गांव गांव के बधार में भी आग लग जाने से कई बीघे में लगी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई

आग के कहर से 37 बीघे फसल खाक
उधर कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जंदाहा गांव के बधार में गेहूं की खड़ी फसल में भीषण आग लगने से करीब 37 बीघे की गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। वही आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने दमकल विभाग को दी जहां दमकल विभाग की दो वाहन मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया।

आग से कैसे बचाव करें?
-खेतों में स्प्रेयर पंप में पानी भरकर रखें, ताकि आग लगते ही उसे तुरंत बुझाया जा सके
-शार्ट सर्किट से होने वाली आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए बिजली कम्पनी दिन में खेतों में बिजली की आपूर्ति न करें
-खेतों में जो मजदूर काम करते हैं वे बीड़ी या सिगरेट का सेवन नहीं करें
-खेत में झुलते तारों को अलग रखें
-खेत के आसपास पत्ते या लकड़ी से खाना नहीं बनाए

इनपुट-सीवान से मृत्युंजय सिंह, छपरा से संतोष गुप्ता, भोजपुर से हिमांशु, कैमूर से अभिनव कुमार, दानापुर से अमरजीत शर्मा

आपके शहर से (पटना)

टैग: बिहार के समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here