[ad_1]
भागलपुर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रथ ने आज जगदीशपुर प्रखंड के नूरुद्दीनपुर, देसरी, हरवा चांदपुर, तागेपुर बादे, हसनपुर इत्यादि गांव में दौरा किया।
भागलपुर में आज जीवन जागृति सोसायटी द्वारा ‘सर्पदंश जागरुकता एवम बचाव रथ’ निकाला गया। इसे जिला आपदा प्रभारी विकास कर्ण ने हरी झंडी देकर विदा किया। इस मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक साल बिहार में 5000 किसान और मजदूर सर्पदंश की वजह से अपनी जान गंवाते हैं। जिसका प्रमुख कारण हैं झाड़-फूंक के चक्कर में रह जाना एवं सही समय पर अस्पताल नहीं जाना।
कार्यक्रम में ग्रामीण चिकित्सकों ने सहयोग किया और इन सब बातों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जगदीशपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में जाकर सर्पदंश के विभिन्न पहलु को ग्रामीणों को समझाया गया। कहा गया कि साइंस के युग में बीमारी का इलाज झाड़-फूंक से क्यों। अब समय आ गया है कि इन अंधविश्वास पर भरोसा नहीं करें और नजदीकि रेफरल अस्पताल जाकर इलाज कराएं। इस दौरान ग्रामीणों को सीपीआर भी सिखाया गया।
कार्यक्रम में ग्रामीण चिकित्सकों ने सहयोग किया और इन सब बातों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जगदीशपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में जाकर सर्पदंश के विभिन्न पहलु को ग्रामीणों को समझाया गया।
रथ ने आज जगदीशपुर प्रखंड के नूरुद्दीनपुर, देसरी, हरवा चांदपुर, तागेपुर बादे, हसनपुर इत्यादि गांव में दौरा किया। इसमें क्रमशः नीतिश कुमार, घनश्याम सिंह, नीरज कुमार निराला, उत्तम कुमार, सुभाष पासवान, चंदन और सुमन कुमार को सर्पदंश सहायता मित्र बनाया गया। उन सभी को सर्पदंश में क्या करना है, क्या नहीं करना है की जानकारी दी गई।
उन्होंने आगे बताया कि जब भी सर्पदंश की घटना होगी, ग्रामीण इनको सूचित करेंगे और वो सेंट्रल टीम के प्रखण्ड स्तर के ग्रामीण चिकित्सक आनंदी सिंह एवम प्रोग्राम मुख्य जिला संयोजक अखिलेश यादव को सूचित करेंगे। इनका मोबाइल नंबर क्रमशः 9931883650 औऱ 7667311347 है।
इस कार्यक्रम में पूर्व मुखिया घनश्याम मंडल, ग्रामीण चिकित्सक आनंदी प्रसाद सिंह, घनश्याम सिंह, रामस्वरूप भारती, राजेश कुमार दिवाकर, ठाकुर राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link