
[ad_1]
भागलपुर में ठनका गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। प्रशासन ने सभी शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल लगातार अलग-अलग हिस्से से आकाशीय बिजली गिरने से मौत की सूचना आ रही है। प्रशासन की ओर से झुलसे लोगों का इलाज करवाया जा रहा है।

Bihar Thunderstorm: बिहार में आंधी के साथ आकाशीय बिजली का कहर, इन राज्यों में 57 की मौत
पहली घटना शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर देवरी गांव की है, जहां शनिवार की दोपहर मछली मारने के दौरान तेज बारिश के दौरान ठनका गिरने से बाप-बेटे ठनके की चपेट में आ गए। दोनों बाप-बेटे की बुरी तरह से झुलस गए जिसके बाद उनकी मौत हो गई। बाप-बेटे की पहचान 40 साल के जनार्दन पासवान और 12 साल के लक्ष्मण कुमार के रूप में हुई है। दूसरी घटना नाथनगर के कजरैली थाना क्षेत्र स्थित बड़ी गोड्ढी गांव की है, जहां परुषोतम सिंह की 20 साल की बेटी प्रीति कुमारी की मौत ठनका गिरने (आकाशीय बिजली) की चपेट में आने से हो गई।
बिहार के औरंगाबाद में फिर से मौत बनी जहरीली शराब, तीन की मौत के बाद उठे सवाल
खेत में काम करने के दौरान गई जान
वहीं, खबर लिखे जाने तक नाथनगर थाना क्षेत्र के से भी मौत की सूचना मिल रही है। यहां भुवालपुर गांव के पांचू यादव की मौत की सूचना है। पांचू यादव खेत मे काम कर रहे थे। तभी आकाशीय बिजली गिरी और वो इसकी चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, नाथनगर के शंकरपुर चौवानीय गांव निवासी पप्पू मंडल के 18 साल के बेटे की मौत भी ठनका गिरने से बताई जा रही है। बेटे के नाम की पुष्टि राजीव कुमार के रूप में हुई। घटना के बाद बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।
जांच में जुटी पुलिस
बताते चलें कि मौसम बिगड़ने के बाद लगातार एक के बाद एक आकाशीय बिजली गिरने से मौत की सूचना आ रही है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से दो लोगों के मौत की पुष्टि की जा रही है।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
हिंदी समाचार नवभारत टाइम्स से, टीआईएल नेटवर्क
[ad_2]
Source link