Home Bihar भागलपुर : दनादन गोली चला रहे अपराधियों से भिड़ गया सब इंस्पेक्टर, इलाके का भी नहीं किया परवाह, अब हो रही तारीफ

भागलपुर : दनादन गोली चला रहे अपराधियों से भिड़ गया सब इंस्पेक्टर, इलाके का भी नहीं किया परवाह, अब हो रही तारीफ

0
भागलपुर : दनादन गोली चला रहे अपराधियों से भिड़ गया सब इंस्पेक्टर, इलाके का भी नहीं किया परवाह, अब हो रही तारीफ

[ad_1]

रूपेश कुमार झा, भागलपुर: किसी आपराधिक घटना के बाद पुलिसकर्मियों की किरकिरी होने की तनिक भी संभावना रहती है तो वहां दो थानों के बीच क्षेत्राधिकार विवाद की बातें सामने आती है। हालांकि पुलिस पदाधिकारियों के पहल पर इसे सुलझा लिया जाता है। मगर नाथनगर थाने में तैनात एसआई सिकंदर कुमार ने इसकी कोई परवाह नहीं की। बबरगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम गोलीबारी कर रहे अपराधियों को अकेले दबोच लिया।

नाथनगर के एसआई का बाबरगंज में कमाल
नाथनगर थाने में तैनात सिकंदर कुमार ने बड़ा मैसेज दिया है। उन्होंने दूसरे थाना इलाके में क्रिमिनल को पकड़ लिया। अब उसकी तारीफ हो रही है। वैसे पुलिसवालों के लिए संदेश है जो क्षेत्राधिकार विवाद को हवा देते हैं। अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हट जाते हैं। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि एसआई सिकंदर कुमार नाथनगर थाने से ड्यूटी के बाद बबरगंज इलाके के अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दरम्यान महेशपुर के पास एक निजी विवाह भवन के पास दहशत फैलाने की मंशा से अपराधी रितेश कुमार, राजेश कुमार और मोनू खुलेआम फायरिंग कर रहे थे। वहां से गुजर रहे सिकंदर ने गोलीबारी की आवाज सुनी और बिना देर किए फायरिंग कर रहे अपराधियों पर टूट पड़े।

सिकंदर की जांबाजी पर लोगों ने जताया आभार
इस दौरान अपराधियों ने उन पर भी फायरिंग करने की कोशिश की लेकिन सिकंदर की जांबाजी के आगे अपराधियों की एक न चली। सिकंदर के सामने घुटने टेकने पड़े। इस दौरान कुछ समय के लिए सिकंदर ये भूल गए कि उनके नाथनगर थाना क्षेत्र का मामला नहीं है बल्कि बबरगंज थाने का इलाका है। गोलीबारी कर रहे बेखोफ तीनों अपराधियों को एसआई सिकंदर बबरगंज थाना ले गए और आगे की कार्रवाई के लिए उन्होंने अपराधियों को बबरगंज पुलिस के हवाले कर दिया।

दिन में हुई थी हत्या शाम को फायरिंग

स्थानीय लोगों की मानें तो जिस जगह पर अपराधी गोलीबारी कर रहे थे, उसके कुछ ही दूरी पर बुधवार को ही हत्या की घटना हुई थी। ऐसे में ये अपराधी वहां क्यों दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी कर रहा था, ये तो पुलिसिया जांच में पता चल पाएगा। हो सकता है अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में रहे हों या वर्चस्व कायम करने के लिए ऐसा कर रहे हों। बबरगंज पुलिस पर बड़ा सवाल है कि हत्या के बाद भी क्षेत्र में अपराधियों का खुलेआम चुनौती दे रहे थे। हत्या की घटना के बाद बाबरगंज के लोग पहले से डरे सहमे थे।

एसआई सिकंदर की अफसरों ने की तारीफ
बहरहाल, एसआई सिकंदर ने अपनी ड्यूटी का पालन करते हुए क्षेत्राधिकार की सीमाओं को लांघकर अपना कर्तव्य निभाया। एसआई सिकंदर के इस काम के लिए सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात और सिटी एएसपी शुभम आर्य ने भी तारीफ की। सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि एसआई सिकंदर ने बहुत ही उमदा काम किया है। उन्होंने बताया कि इस काम के लिए उन्हें रिवार्ड्स मिलना चाहिए। इसके लिए वो वरीय अधिकरियों के पास प्रस्ताव भी भेजेंगे। वहीं, सिटी एसपी ने कहा कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों का हत्या कि घटना में अभी तक संलिप्तता नहीं पाई गई है। लेकिन वो इस कदर गोलीबारी क्यों कर रहे थे, इसकी जांच हो रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्याकांड में शामिल आरोपियों को भी दबोच लिया जाएगा। वैसे एसआई सिकंदर ने इससे पहले भी कई दफे अपनी बहादुरी का परिचय दिया है। कोरोनाकाल में इनके बेहतरीन काम के लिए पुलिस अधिकरियों और कई सामाजिक संगठनों ने सम्मानित किया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here