Home Bihar बेटी होने के कारण ट्रेन में मासूम को छोड़ा! बेरहम मां-बाप की तलाश में जुटी पुलिस

बेटी होने के कारण ट्रेन में मासूम को छोड़ा! बेरहम मां-बाप की तलाश में जुटी पुलिस

0
बेटी होने के कारण ट्रेन में मासूम को छोड़ा! बेरहम मां-बाप की तलाश में जुटी पुलिस

[ad_1]

छपरा. बेरहम मां बाप ने एक बेटी को लावारिस हालत में ट्रेन में छोड़ दिया. लावारिस बच्ची को देख यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया. पुलिस इस बच्ची के मां-बाप की तलाश में जुट गई है. घटना छपरा जिले के मशरक स्टेशन की है. यहां पर रेल पुलिस ने पैसेंजर ट्रेन में छोड़े गयी लावारिस बच्ची को बरामद किया. आशंका है कि बेटी होने के कारण इसे मां बाप ने छोड़ दिया. हालांकि, मामले की सच्चाई का पता तब चलेगा जब इसके परिजनों का पता चलेगा. बच्ची 6 महीने की है और सुरक्षित है.

बताया जा रहा है कि मशरक जंक्शन पर शुक्रवार की सुबह रेल पुलिस ने छपरा कचहरी मशरक महाराजगंज दुरौंधा पैसेंजर ट्रेन में यात्री सीट पर एक 6 महीने की बच्ची को बरामद किया. मशरक जंक्शन रेल थाना चौकी प्रभारी लालमन प्रसाद ने बताया कि छपरा कचहरी मशरक महाराजगंज दुरौंधा पैसेंजर ट्रेन 05163 में ड्यूटी पर तैनात रेल पुलिस के जवानों को ड्यूटी पर बोगी संख्या050426/सी बर्थ संख्या 57 पर बच्ची लावारिस हालत में मिली.

रेल पुलिस के जवानों ने गार्ड के माध्यम से रेल कंट्रोल वाराणसी को सूचना दी. रेल कंट्रोल की सूचना पर मशरक जंक्शन पर ड्यूटी तैनात आरपीएफ जवानों ने बच्ची को अपने कब्जे में लेकर चाइल्ड लाइन सारण को सूचना दी. बरामद बच्ची को पुलिसकर्मियों ने सुरक्षित अपने संरक्षण में रखा है और चाइल्ड लाइन को भी सूचना दे दी गई है. इस मौके पर आरपीएफ चौकी इंचार्ज लालमन प्रसाद, जवान मुकेश कुमार सिंह, एम प्रसाद,हदयालाल मांझी मौजूद रहे.

आपके शहर से (सारण)

टैग: बिहार ताजा खबर, बिहार पुलिस, छपरा समाचार, सारण समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here