Home Bihar बेटा दुबई की जेल में बंद, यहां मां की बिगड़ी तबीयत; असहाय पिता की दर्दभरी दास्‍तान

बेटा दुबई की जेल में बंद, यहां मां की बिगड़ी तबीयत; असहाय पिता की दर्दभरी दास्‍तान

0
बेटा दुबई की जेल में बंद, यहां मां की बिगड़ी तबीयत; असहाय पिता की दर्दभरी दास्‍तान

[ad_1]

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले के एक बेबस पिता की दर्दभरी दास्‍तान सुनकर आप का दिल भी पसीज जाएगा. इनका बेटा पिछले तकरीबन 2 साल से संयुक्‍त अरब अमीरात की राजधानी दुबई में स्थित एक जेल में बंद है. फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्‍ट करने के आरोप में भारतीय युवक को जेल भेजा गया है. अच्‍छा पैसा कमाकर परिवार का भरण-पोषण करने के इरादे से दुबई गए युवक की मां हमेशा अपने बेटे की चिंता में खोई रहती हैं. इस कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई है. कोई चारा न देखकर युवक के पिता ने अब गोपालगंज के कलेक्‍टर से मिलकर बेटे को मुसीबत से बचाने की गुहार लगाई है. युवक के पिता ने डबडबाई आंखों से डीएम से बेटे को जेल से रिहा करवा कर वापस भारत लाने में मदद करने की गुहार लगाई है.

जानकारी के अनुसार, युवक का नाम अंबुज कुमार है. वह 6 दिसंबर 2017 में दुबई गए थे. अंबुज गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के नारू चकरवां खास गांव के रहने वाले हैं. फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्‍ट करने के आरोप में उन्‍हें जेल भेज दिया गया है. उनके पिता शंभू शरण शुक्‍ल ने अब कलेक्‍टर से बेटे की रिहाई और वतन वापसी कराने की गुहार लगाई है. अंबुज दुबई के ग्लास अल्मुनियम कंपनी में काम करते थे. फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर दुबई के अलवासित पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.

दुबई जेल में भारतीय नागरिक

अंबुज कुमार के पिता शंभू शरण शुक्‍ल ने गोपालगंज के डीएम से बेटे को बचाने की गुहार लगाई है. साथ में अंबुज के भाई हैं. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

नहीं हो रही मामले की सुनवाई
अंबुज के परिजनों ने बताया कि दुबई पुलिस ने फरवरी 2020 को उनके बेटे को बिन लादेन जेल में डाल दिया था. जज ने सुनवाई की और मामले में 10 अक्तूबर 2020 को अम्बुज ने माफी मांग ली. कोर्ट के आदेश पर 12 नवंबर 2020 को अम्बुज कुमार को रिहा कर दिया गया था, लेकिन कुछ दिनों के बाद दुबई पुलिस ने उन्‍हें दोबारा पकड़कर शारजाह सेंट्रल जेल में डाल दिया. मामले में अपील की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसके साथ ही कोई मदद भी नहीं मिल रही है.

मां की बिगड़ी तबीयत
परेशान पिता शम्भू शरण शुक्ल ने जिलाधिकारी से मिलकर मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि दुबई से बेटे को स्वदेश बुलाने के लिए परिवार के पास कोई विकल्प नहीं बचा है. जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए पीड़ित शम्भू शरण प्रसाद की आंखें डबडबा गईं. उन्होंने कहा कि बेटा जब से दुबई की जेल में बंद है, तब से उसकी मां की हालत और खराब हो गई है. परिवार के सभी सदस्य चिंता में दिन-रात गुजार रहे हैं.

टैग: बिहार के समाचार, Gopalganj news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here