[ad_1]
बेगूसराय सदर अस्पताल में मानव अंग को नोचते रहे कुत्ते, सोती रही अस्पताल प्रबंधन
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL
विस्तार
बिहार में प्रथम स्थान रखने वाले जिला स्तरीय बेगूसराय सदर अस्पताल से एक बार फिर संवेदनहीनता का वायरल वीडियो देखने को मिला है जिसमें कटे हुए मानव अंग को कुत्ते घंटों नोचते रहे लेकिन अस्पताल प्रबंधन संवेदनहीन बनी रही। वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन इस मामले पर अपना पल्ला झाड़ते हुए लोगों पर ही दोषारोपण कर रही है। इस मामले पर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मानव अंग को रिसीव करने वाले लोगों ने इसे कचरे में फेंक दिया जिसे बाद में कुत्ते नोचने लगे। लेकिन वीडियो सामने आने के बाद कई सवाल खड़े होने लगे हैं ।
पल्ला झाड़ रहा अस्पताल प्रबंधन
इस मामले पर बेगूसराय सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह के अनुसार सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था जिनका उपचार करने के दौरान पैर काटने की नौबत आ गई। जब चिकित्सकों के द्वारा उक्त व्यक्ति के पैर को काट दिया गया तब व्यक्ति के परिजनों ने कटे हुए पैर की मांग की जिसे कागजी प्रक्रिया के बाद उन लोगों को सौंप दिया गया। लेकिन उन लोगों ने कटे हुए पैर को वापस कचरे के डिब्बे में फेंक दिया जिसकी सदर अस्पताल प्रबंधन को जानकारी नहीं थी। लेकिन जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने कटे हुए अंग को पुनः कब्जे में लिया और विधिवत उसका छारण भी कर दिया है।
[ad_2]
Source link