Home Bihar बेगूसराय में स्टील-फर्नीचर व्यवसायी की हत्या: दो युवक ऑर्डर के लिए बुला ले गए, लौटते समय लूट-हत्या

बेगूसराय में स्टील-फर्नीचर व्यवसायी की हत्या: दो युवक ऑर्डर के लिए बुला ले गए, लौटते समय लूट-हत्या

0
बेगूसराय में स्टील-फर्नीचर व्यवसायी की हत्या: दो युवक ऑर्डर के लिए बुला ले गए, लौटते समय लूट-हत्या

[ad_1]

सार

बेगूसराय में अब एक स्टील-फर्नीचर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा बांध के पास बुधवार की देर रात व्यवासायी दिलीप शर्मा का शव बरामद किया गया।

बेगूसराय में व्यवसायी दिलीप शर्मा की हत्या (फाइल फोटो)

बेगूसराय में व्यवसायी दिलीप शर्मा की हत्या (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

बेगूसराय में अब एक स्टील-फर्नीचर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा बांध के पास बुधवार की देर रात व्यवासायी दिलीप शर्मा का शव बरामद किया गया। दिलीप का मोबाइल, उनकी बाइक और पास में रखे रुपए भी नहीं थे। माना जा रहा है कि सुनसान क्षेत्र में लूट के दौरान हत्या हुई है, लेकिन पुलिस बाकी एंगल से भी जांच कर रही है। दिलीप दो युवकों के बुलाने पर ऑर्डर लेने के लिए पकठौल चौक स्थित अपने भवानी एल्यूमिनियम फर्नीचर हाउस से गौरा गए थे। वहीं से लौटने के रास्ते पर गौरा चौर बांध के पास यह लाश मिली है।

बाइकमोबाइल और रुपए भी नहीं लाश के पास
जिले के मंझौल निवासी मुकेश शर्मा के पुत्र दिलीप शर्मा की तेघड़ा में दुकान है। मंगलवार की देर शाम वह अपनी दुकान से आर्डर लेने के लिए बाइक से गौरा गए थे। परिजनों ने बताया कि दुकान पर दो युवा ग्राहक आए थे। वही ऑर्डर के नाम पर उन्हें बुलाकर ले गए थे। देर रात नहीं लौटे और खोजबीन कर ही रहे थे कि गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की जानकारी मिली। परिजनों का कहना है कि कि दिलीप शर्मा की बाइक, उनका मोबाइल और पास में रखे रुपए भी लाश के पास नहीं थे। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तेघड़ा थाने को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस दोनों ग्राहकों और लूटपाट के एंगल पर जांच कर रही है।

सोमवार शाम बेगूसराय शहर में भी हुई थी हत्या
बेगूसराय पुलिस इस तरह की हत्या से लगातार परेशान है। सोमवार की शाम अतिव्यस्त पावर हाउस चौक पर एक युवक को बाइक सवार अपराधियों ने भून डाला था। युवक निचली अदालत से हत्या में उम्रकैद की सजा होने के बाद हाईकोर्ट में अपील के आधार पर जमानत लेकर दो महीने पहले ही बाहर आया था। जिसकी हत्या में सजा हुई थी, उसी के परिवार वालों पर रंजिशन हत्या का आरोप है।

विस्तार

बेगूसराय में अब एक स्टील-फर्नीचर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा बांध के पास बुधवार की देर रात व्यवासायी दिलीप शर्मा का शव बरामद किया गया। दिलीप का मोबाइल, उनकी बाइक और पास में रखे रुपए भी नहीं थे। माना जा रहा है कि सुनसान क्षेत्र में लूट के दौरान हत्या हुई है, लेकिन पुलिस बाकी एंगल से भी जांच कर रही है। दिलीप दो युवकों के बुलाने पर ऑर्डर लेने के लिए पकठौल चौक स्थित अपने भवानी एल्यूमिनियम फर्नीचर हाउस से गौरा गए थे। वहीं से लौटने के रास्ते पर गौरा चौर बांध के पास यह लाश मिली है।

बाइकमोबाइल और रुपए भी नहीं लाश के पास

जिले के मंझौल निवासी मुकेश शर्मा के पुत्र दिलीप शर्मा की तेघड़ा में दुकान है। मंगलवार की देर शाम वह अपनी दुकान से आर्डर लेने के लिए बाइक से गौरा गए थे। परिजनों ने बताया कि दुकान पर दो युवा ग्राहक आए थे। वही ऑर्डर के नाम पर उन्हें बुलाकर ले गए थे। देर रात नहीं लौटे और खोजबीन कर ही रहे थे कि गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की जानकारी मिली। परिजनों का कहना है कि कि दिलीप शर्मा की बाइक, उनका मोबाइल और पास में रखे रुपए भी लाश के पास नहीं थे। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तेघड़ा थाने को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस दोनों ग्राहकों और लूटपाट के एंगल पर जांच कर रही है।

सोमवार शाम बेगूसराय शहर में भी हुई थी हत्या

बेगूसराय पुलिस इस तरह की हत्या से लगातार परेशान है। सोमवार की शाम अतिव्यस्त पावर हाउस चौक पर एक युवक को बाइक सवार अपराधियों ने भून डाला था। युवक निचली अदालत से हत्या में उम्रकैद की सजा होने के बाद हाईकोर्ट में अपील के आधार पर जमानत लेकर दो महीने पहले ही बाहर आया था। जिसकी हत्या में सजा हुई थी, उसी के परिवार वालों पर रंजिशन हत्या का आरोप है।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here