Home Bihar बेगूसराय : इधर टायर देखने उतरे उधर साढ़े नौ लाख गायब, ‘पंक्चर गैंग’ का आतंक, CCTV से सबूत की तलाश

बेगूसराय : इधर टायर देखने उतरे उधर साढ़े नौ लाख गायब, ‘पंक्चर गैंग’ का आतंक, CCTV से सबूत की तलाश

0
बेगूसराय : इधर टायर देखने उतरे उधर साढ़े नौ लाख गायब, ‘पंक्चर गैंग’ का आतंक, CCTV से सबूत की तलाश

[ad_1]

बेगूसराय : ‘पंक्चर गैंग’ ने बेगूसराय में आतंक मचा रखा है। सड़कों पर गाड़ी को पंक्चर करनेवाला कोई सामान फेंक देते हैं। जैसे ही आप गाड़ी से उतरकर टायर देखने के लिए जाते हैं, तभी वो सीट पर रखा बैग लेकर नौ-दो-ग्यारह हो जाते हैं। मंगलवार को इस गैंग का शिकार एक ठेकेदार हो गए। बैंक से साढ़े नौ लाख रुपए निकालकर किसी काम से स्कॉर्पियो में जा रहे थे। तभी उनकी गाड़ी बीच बाजार में पंक्चर हो गई। ठेकेदार और उनका ड्राइवर टायर देखने के लिए उतरे ही थे कि दो मिनट के अंदर उनका रुपयों से भरा बैग गायब हो गया। शिकायत के बाद सबूत के लिए पुलिसवाले सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रहे हैं।

इधर गाड़ी से उतरे, उधर साढ़े नौ लाख गायब

बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर बीच शहर में दिनदहाड़े ठेकेदार के स्कार्पियो से साढ़े नौ लाख रुपए चोरी कर ली। ट्रैफिक चौक के पास पुलिस जवानों की हमेशा ड्यूटी रहती है। इस इलाके से इतनी बड़ी रकम लेकर भाग जाना बेगूसराय पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।

बीच बाजार गाड़ी में से गायब हुए रुपए

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामबरन सिंह अपैक्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रशांत कुमार और उनके ड्राइवर संजीव कुमार आईसीआईसी बैंक से 9 लाख 50 हजार निकालकर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैफिक चौक के पास जेम्स होटल के सामने स्कॉर्पियो पंक्चर हो गई। कर्मचारी प्रेमचंद, कंपनी के डायरेक्टर और ड्राइवर गाड़ी से उतर कर चक्का को देखने लगे। तभी रुपयों से भरा बैग लेकर बदमाश फरार हो गया ।

सीसीटीवी से सबूत तलाश रही पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष रामनिवास दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। दुकानों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालने लगे। फिलहाल कर्मचारी के बयान के आधार पर पुलिस आगे की जांच-पड़ताल कर रही है। हाल के दिनों में शहर में बाइक की डिग्गी और चार पहिया वाहन से रुपए की चोरी की घटनाएं बढ़ी है। जिससे व्यवसायियों में काफी आक्रोश है।

बैंक से ही बदमाशों के पीछा लगने का शक

बेगूसराय में बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि ठेकेदार की गाड़ी से रुपए चोरी की शिकायत मिली है। सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल पुलिस कर रही है। शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि घटना के बारे में कोई सुराग मिल सके। आशंका जताई जा रही है बैंक से ही बदमाशों ने पीछा किया और मौका लगते ही रुपयों से भरा बैग चोरी कर ली।

रिपोर्ट- संदीप कुमार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here