Home Bihar बूझो तो जानें! Question एक… ऑप्शन में 3-3 चौधरी, प्रश्न का जवाब देने में आपका भी माथा चकरा जाएगा

बूझो तो जानें! Question एक… ऑप्शन में 3-3 चौधरी, प्रश्न का जवाब देने में आपका भी माथा चकरा जाएगा

0
बूझो तो जानें! Question एक… ऑप्शन में 3-3 चौधरी, प्रश्न का जवाब देने में आपका भी माथा चकरा जाएगा

[ad_1]

पटना : रविवार को बिहार में CDPO की परीक्षा आयोजित की गई थी। बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC ) द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी की परीक्षा ली गई। परीक्षा में बिहार के तीन-तीन चौधरी छाए रहे। दरअसल, BPSC की और आयोजित परीक्षा के प्रश्नपत्र में 128 वां सवाल था कि बिहार का पंचायती राज मंत्री ( Bihar Panchayati Raj Mantri ) कौन है?

जवबा देने के लिए अभ्यर्थियों को पांच विकल्प दिए गए थे। पहले ऑप्शन के तौर पर अरविंद चौधरी, दूसरा सम्राट चौधरी, तीसरा रंजीत कुमार सिंह, चौथा विजय चौधरी और पांचवा विकल्प था इनमें से कोई नहीं। एक सवाल में तीन-तीन चौधरी के आने से अभ्यर्थी भी उलझे रहे और सही उत्तर खोजते रहे। सही जवाब जानने से पहले एक बार फिर से प्रश्न देख लीजिए।

BPSC EXAM

बता दें कि 55 सीटों के लिए आयोजित परीक्षा के लिए 1.82 लाख लोगों ने आवेदन किया था। BPSC पीटी परीक्षा में प्रश्न पत्र आउट होने के बाद इस बार पुलिस-प्रशासन बेहद ही सख्त था। परीक्षा केंन्द्रों पर निगरानी को लेकर विशेष इंतजाम किए गए थे। CDPO परीक्षा का आयोजन राज्य के 21 शहरों में किया गया था, इसके लिए पटना समेत पूरे बिहार में कुल 320 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

BPSC के इतिहास में पहली बार ‘वायरल कांड’, अभ्यर्थियों की बढ़ी इंतजार, बड़े अफसरों के हाथ-पांव फूले
सवाल का सही जवाब
दरअसल,CDPO परीक्षा में प्रश्न पत्र के 128 वें नंबर पर सवाल पूछा गया था कि बिहार का पंचायती राज मंत्री कौन हैं? प्रश्न के नीचे पांच विकल्प दिए गए थे। इनमें सही उत्तर दूसरा ऑप्शन यानि सम्राट चौधरी होगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here