Home Bihar बुरा न मानो होली है… हजारों साल बाद बन रहा है ऐसा योग, बीमारियां होंगी दूर, मिलेगी कामयाबी!

बुरा न मानो होली है… हजारों साल बाद बन रहा है ऐसा योग, बीमारियां होंगी दूर, मिलेगी कामयाबी!

0
बुरा न मानो होली है… हजारों साल बाद बन रहा है ऐसा योग, बीमारियां होंगी दूर, मिलेगी कामयाबी!

[ad_1]

पटना. देशभर में 18 मार्च यानी कि शुक्रवार को होली (Holi 2022) का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा. लोग आपसी बैर को मिटाकर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते हैं. बता दें कि फाल्गुन शुक्ल अष्टमी से पूर्णिमा पर्यन्त आठ दिन होलाष्टक (Holashtak) मनाया जाता है. भारत के कई प्रदेशों में होलाष्टक के शुरू होने पर एक पेड़ की शाखा काटकर उस पर रंग बिरंगे कपड़ों के टुकड़े बांधें जाते हैं. फिर उस शाखा को जमीन में गाड़कर उसके नीचे मदमस्त होकर लोग गाते-बजाते हुए होलिकोत्सव का पर्व (Holi Festival) मनाते हैं.

होलिका दहन मुहूर्त 2022

  • शरद पूर्णिमा में तिथि: 17 मार्च, दोपहर 01:29 बजे से लेकर 18 मार्च, दोपहर 12:47 बजे तक
  • होलिका दहन 17 मार्च दिन गुरुवार, मुहूर्त: देर रात 01:12 बजे से
  • भद्रा पूंछ में होलिका दहन का समय: रात 09:06 बजे से 10:16 बजे के मध्य

बुरा न मानो होली है…
इस बार होली पर 2341 साल बाद एक ऐसा योग बन रहा हैजिसका अचूक टोटका आपके जीवन को बदलकर रख देगा. अगर आपके कारोबार में मंदी चल रही है, काम करने में मन नहीं लगता है, कहीं बाहर जाने में परेशानी होती है, बच्चे पढ़ नहीं रहे हों, खाना खाने में मन नहीं लगता है या खाने में स्वाद नहीं मिलता है, सिर दर्द होता हो, रात में बार-बार नींद खुल जाती हो, आंख में जलन या दर्द रहती है, आलस्य आता हो, तो आप इन सब समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं.

मानसिक बीमारियों से मिलेगा छुटकारा!
उपाय ये है कि होली की शाम को होलिक दहन के समय अपने सिर के ऊपर से अपने मोबाइल को सात बार घुमाएं और उसे होलिका वाली आग में फेंककर चले जाएं. पीछे मुड़कर बिल्कुल भी नहीं देखना है. एक दो दिन परेशानी होगी, जी मचलाएगा, गुस्सा आएगा, लेकिन आप एक दिन इसे कंट्रोल करें..तब आप पाएगें कि आपको कई बीमारियों से मुक्ति मिल गई. ये उपाय आप आजमा सकते हैं लेकिन इसके लिए अपने दिल को कठोर करना होगा….बुरा न मानो होली है…!

आपके शहर से (पटना)

टैग: होली, होली का त्यौहार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here