Home Bihar बीहड़ के डाकू को फांसी दी गई तो मैं मर जाऊंगा… जब मोहर सिंह को बचाने के लिए उतरे लोकनायक जयप्रकाश

बीहड़ के डाकू को फांसी दी गई तो मैं मर जाऊंगा… जब मोहर सिंह को बचाने के लिए उतरे लोकनायक जयप्रकाश

0
बीहड़ के डाकू को फांसी दी गई तो मैं मर जाऊंगा… जब मोहर सिंह को बचाने के लिए उतरे लोकनायक जयप्रकाश

[ad_1]

पटना : बिहार की मिट्टी से क्रांति का आगाज कर सरोकार की सियासत को जीने वाले जेपी के कई सारे अनसुने संस्मरण जानने लायक हैं। जेपी ने कभी भी सत्ता के लिए सिद्धांत के साथ समझौते की राजनीति नहीं की। जेपी ने सर्वहारा और छात्रों के हितों की राजनीति को तरजीह दी। वे सामाजिक और आर्थिक विषमता के धुर विरोधी रहे। उन्होंने अपने जीते जी हमेशा लोककल्याणकारी राज्य के सपनों को राजनीति के माध्यम से पूरा करने का ख्वाब देखा। जब तक जिंदा रहे वे अपने इन सपनों को पूरा करते रहे। हालांकि, बाद में उनसे जुड़े लोगों ने उनके राजनीतिक सपनों पर सियासी समझौता कर स्वार्थ का महल खड़ा कर दिया। जेपी ने जो सपना देखा, उसे उनके चेलों ने हाशिये पर डाल दिया। एनबीटी सिलेसिलेवार आपको जो कहानी बात रहा है, वो 70 के दशक की कहानी है। इस कहानी के मुख्य पात्र जेपी बन जाते हैं, क्योंकि खूंखार डकैतों को जेपी के अलावा किसी पर भरोसा नहीं होता। जब चंबल के बीहड़ों में बंदूक बेलगाम थी। डकैत सिस्टम के लिए सिरदर्द थे। ठीक उसी वक्त देश के सर्वमान्य एक मात्र चेहरे जय प्रकाश नारायण रहे। जेपी की लोकप्रियता ऐसी थी कि संत विनोबा भावे भी उस दौर में अपना कोई भी फैसला बिना जेपी से पूछे नहीं करते थे।

लोकनायक से जुड़ी अनसुनी कहानी

बिहार विधान परिषद की पत्रिका ‘साक्ष्य’ ने वर्ष 2016 में जेपी के संस्मरणों पर केंद्रीय अंक का प्रकाशन किया था। इस अंक में जेपी से जुड़े कुछ ऐसे अनसुने किस्सों की चर्चा है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। उन्हीं संस्मरणों में से कुछ रोचक कहानी चुनकर आपके सामने रख रहे हैं। जो आपको रहस्य और रोमांच से भर देगी। पहली कड़ी में आपने जाना था कि डाकू माधो सिंह को सरकार से छुपाने के बाद जेपी चंबल घाटी में शांति मिशन की स्थापना करते हैं। इसमें जेपी को पुलिस और सरकार की मदद मिलती है। 15 दिसंबर 1971 को शांति मिशन की स्थापना के बाद आगे की कहानी। (पहली कड़ी पढ़ने के लिए अंदर मौजूद लिंक पर क्लिक करें) ‘साक्ष्य’ के इस अंक में आगे वर्णित किया गया है कि जेपी के आग्रह पर यूपी सरकार ने प्रसिंद्ध डाकू मान सिंह के पुत्र तहसीलदार सिंह को फरवरी, 1972 में जेल से छोड़ दिया। तहसीलदार सिंह को अलग-अलग मामलों में कुल मिलाकर 247 वर्षों की सजा दी गई। 17 वर्षों के बाद तहसीलदार सिंह जेल से बाहर आये। साथ ही 1960 में विनोबा के सामने आत्मसमर्पण करने वाले। बाद में अपने अच्छे व्यवहार के कारण जेल से जल्दी रिहा होकर आने वाले। पंडित लोकमन (प्रसिद्ध बागी लुक्का) भी तहसीलदार सिंह के साथ मिलकर बागियों से संपर्क करने लगे और उन्हें समझाने में लग गये। ये लोग अपने को अब डाकू नहीं मानते थे, खुद को बागी कहते थे। चंबल घाटी की आम जनता भी मोटे तौर पर इन्हें राजद्रोही के रूप में देखने लगी।

आधी रात चंबल का खूंखार डकैत पहुंच गया जेपी के पटना आवास, जानिए बीहड़ और लोकनायक का हैरान करने वाला कनेक्शन

बागी हैं या समाज के लुटेरे?

‘साक्ष्य’ में आगे चर्चा है कि कुछ लोगों को बागी बनाने के लिए सामंतवादी समाज व्यवस्था, दोषपूर्ण भूमि व्यवस्था, भ्रष्टाचारी पुलिस प्रशासन जैसे तत्व जिम्मेदारी थे। बागियों से ये कह दिया गया था कि उन पर मुकदमे चलेंगे और उन्हें जेल की सजा भी भोगनी होगी। कोर्ट में इन बागियों को फांसी की सजा हो जाने के बाद में वह सजा घटा दी जाएगी और किसी को फांसी नहीं दी जाएगी। 11 अप्रैल 1972 को जेपी के साथ बागियों की मुलाकात शुरू हुई। सबसे पहले मिलने वाले थे प्रसिद्ध डकैत और बागी मोहर सिंह। उनका दल बहुत बड़ा था और उनके सिर पर सबसे ज्यादा दो लाख रुपये का इनाम था। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और वहां के पुलिस अधिकारियों को विश्वास नहीं था कि मोहर सिंह आत्म समर्पण करेंगे। लेकिन मोहर सिंह ने सबसे पहले जेपी के नेतृत्व में आत्म समर्पण किया। 11 अप्रैल 1972 की वो काली राज जब मोहर सिंह ने जेपी से मुलाकात की। जेपी ने उनसे बार-बार पूछा कि अगर कोई मांग या शर्त हो तो साफ-साफ कह दें। मोहर सिंह ने जवाब में एक ही बात कही- न हमारी कोई मांग है और न कोई शर्त। हमने तो अपना सिर आपके चरणों में रख दिया है। आप चाहें तो मुझे फांसी पर लटका दें या बचा लें, हम कुछ नहीं कहेंगे। तब जेपी ने कहा- मैं ये देखने को तैयार नहीं हूं कि मेरे सामने आत्म समर्पण करनेवाले किसी बागी को फांसी दी जाए। आपमें से हर एक की जान मेरी जान के बराबर है। अगर किसी को फांसी दी गई तो मैं उपवास करके मर जाउंगा।

नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे…नीतीश का संघ से सियासी ‘इश्क’ पुराना, तीन प्वाइंट में ‘नीकू चा’ की प्लानिंग समझिए

जेपी की बात का चमत्कारिक प्रभाव

जेपी की बातचीत ने बागियों पर चमत्कारिक प्रभाव डाला। बागियों के दिल पिघल गये। जेपी से मिलने के बाद मोहर सिंह नाच उठे। वे घूम-धूमकर सबको कहने लगे बाबूजी ने कह दिया है कि हममें से एक-एक की जान उनकी जान के बराबर है। इसी तरह एक दूसरे बागी सरदार नाथू सिंह ने भी गदगद कंठ से जेपी से कहा-अब तक हमें पकड़नेवाले और मरवा डालनेवाले मिलते रहे, लेकिन बचानेवाले तो आप ही निकले। आपने प्रेम से बुलाया और हम चले आए। अब भले ही हमें फांसी पर लटका दिया जाए या जो भी होना हो, सो हो जाए। इस प्रकार जेपी से प्रभावित होकर एक के बाद एक बागियों के दल आते गये। उन्हें देखने के लिए लोगों की बड़ी भीड़ इकट्ठी हो गई थी। स्थिति ये हो गई कि जब-जब गांधी, विनोबा और जेपी के नारे लगते तो लोग इकट्ठा हो जाते, छतों पर चढ़ जाते ये देखने के लिए कौन सा नया बागी आया है। बहुत ही अलग तरह का नजारा था। 13 अप्रैल को पारिवारिक स्नेह मिलन का समारोह रखा गया। सार्वजनिक समारोह तो अगले दिन होने वाला था। जेपी के लिए इस मिलन का बहुत महत्व था। आया द्वार तुम्हारे रामा, आया द्वार तुम्हारे , भजन के साथ स्नेह मिलन का प्रारंभ हुआ। प्रभावती जेपी की पत्नी हर एक बागी को तिलक लगा रही थीं। जेपी एक-एक बागी को गले लगा रहे थे। बहनों ने सभी को राखी बांधी। इस मिलन के अवसर पर मध्य प्रदेश के डीआईजी की पत्नी पहुंच गईं। राखी बांधने के कार्यक्रम में उन्हें भी आमंत्रित किया गया। डीआईजी की पत्नी ने भी डाकुओं को राखी बांधी।

चंबल की कातिल हसीना जो कपड़ों की तरह बदलती थी पति… 20 साल की उम्र में बनी डाकू की महबूबा

14 अप्रैल 1972 चंबल की इतिहास का बड़ा दिन

14 अप्रैल और 16 अप्रैल 1972 को सार्वजनिक समारोहों में बागियों ने आत्म-समर्पण किया। गांधी जी कि चित्र के सामने लाखों रुपयों की कीमत वाले हथियारों का ढेर लग गया। स्टेनगन, मशीनगन, ऑटोमिटिक राइफल, टेलीस्कोपिक राइफलों का अंबार खड़ा हो गया। बागियों की तरफ से माधो सिंह ने समाज से क्षमा की याचना करनेवाला निवेदन पढ़कर सुनाया। हम अपने आपको समाज की सेवा के लिए समर्पित करते हैं। बाबा विनोबा जी और बाबू जयप्रकाशजी के आशीर्वादों के साथ हम अपनी नई जिंदगी शुरू कर रहे हैं। हमसे बहुत भूलें हुई हैं। इसके लिए हमें दिल से पछतावा हो रहा है। हमारी वजह से जिन-जिन लोगों को दुख और तकलीफ हुई, उन सबसे हम माफी चाहते हैं। आत्म-समर्पण करने वाले हर एक बागी को रामायण और विनोबा जी के गीता प्रवचन की एक-एक प्रति भेंट में दी गई। इस संबंध में मोहर सिंह ने जो बिल्कुल अनपढ़ थे, जेपी से कहा कि बाबूजी जब मैं जेल से छूटकर बाहर आऊंगा तब रोज रामायण पढ़कर आपको सुनाउंगा। ये मोहर सिंह का अद्भुत हृदय परिवर्तन था। इस मौके पर जेपी ने अपने संबोधन में कहा कि आप सबसे मेरा यही निवेदन है कि जो मार्ग आज आपने अपनाया है अब उसे कभी छोड़िएगा मत। जेल से छूटने के बाद समाज के अच्छे सेवक बनकर रहिए। बागियों के इस आत्म समर्पण की घटना को दुनिया के सभी अखबारों ने अच्छी तरह प्रकाशित किया।
आगे जारी…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here