
[ad_1]
पत्नी और 4 बच्चों को छोड़ दिया
दामाद रवि कुमार अपनी साली से शादी को लेकर अड़ा हुआ था। इसे लेकर उसने अपनी पत्नी और 4 बच्चों को छोड़ दिया। साली से शादी को लेकर तरह-तरह का दबाव बनाने लगा। इससे ससुराल के लोग अजीज आ गए। इतना ही नहीं साली पर शादी का दबाव बनाने के लिए उसने अश्लील फोटो फेसबुक पर डालने की धमकी देता रहा। इसके बाद भी ससुराल पक्ष नहीं माने तो उसने साली का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ससुराल वालों ने विरोध जताया तो कट्टा दिखाकर जान से मारने की दी धमकी
दामाद की हरकतों का ससुराल वालों ने पुरजोर विरोध करना शुरू कर दिया। पहले तो बेटी और दामाद के बीच सुलह कराने का प्रयास करते रहे, किंतु वह 4 बच्चों समेत पत्नी को रखने को तैयार ही नहीं हुआ। वह किसी भी सूरत में साली से ही शादी करने की जिद कर रहा था। इस बीच उसने अपनी मांग मनवाने के लिए देसी कट्टा निकालकर साली समेत सभी ससुराल वालों को जान से मारने की धमकी दे डाली ।
हरकत में आयी पुलिस
बांके बाजार का रहने वाला परिवार अपने दामाद की इस तरह की हरकतों से अजीज आ गया है। दामाद के खिलाफ कई थानों में लिखकर आवेदन दिया, लेकिन टालमटोल के कारण एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी। इस बीच वरीय अधिकारियों से भी गुहार लगाई गई। अधिकारियों के निर्देश के बाद मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार को जांच की जिम्मेदारी देते हुए बांकेबाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। दरअसल, आरोपित मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के सोहन बीघा का ही रहने वाला है इस कारण मगध मेडिकल थाना के थानाध्यक्ष को जांच के निर्देश दिए गए हैं।
[ad_2]
Source link