Home Bihar बिहार: ED के राडार पर होटल मौर्या के मालिक, वाराणसी में मिले डॉलर का पटना कनेक्शन की तलाश

बिहार: ED के राडार पर होटल मौर्या के मालिक, वाराणसी में मिले डॉलर का पटना कनेक्शन की तलाश

0
बिहार: ED के राडार पर होटल मौर्या के मालिक, वाराणसी में मिले डॉलर का पटना कनेक्शन की तलाश

[ad_1]

पटना: फेमस होटल मौर्या के मालिक एसपी सिन्हा के ठिकानों पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला इलाहाबाद से जुड़ा हुआ है। छापेमारी करने यूपी से ईडी की टीम पटना आई हुई है। मिल रही सूचना के मुताबिक होटल मौर्या के अलावा एसपी सिन्हा के आरा गार्डेन स्थित आवास और रुकनपुरा के एक परिसर में छापेमारी की गई। सभी जगहों पर कागजातों को खंगाला गया।

पटना के होटल मौर्या में ED की दबिश

होटल मौर्या के सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) से ईडी की टीम ने अलग से पूछताछ की। होटल में होनेवाली बुकिंग से लेकर यहां आयोजित होनेवाली ऐक्टिविटी और इसके चार्ज के बारे में जानकारी ली। शनिवार देर शाम तक छापेमारी चली। कर्मचारियों के साथ-साथ बुकिंग की भी डिटेल ली गई। छापेमारी को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

पति-पत्नी के झगड़े में हो गया डॉलर कांड

दरअसल, उत्तर प्रदेश के वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर एक पति और पत्नी अचानक से आपस में किसी बात को लेकर उलझ गए। आसपास के लोग भी परेशान थे कि आखिर क्या बात हो गई। झगड़े के माहौल को देखते हुए वहां पर गश्त कर रही पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ में पत्नी ने अपने पति के सारे राज खोल दिए। जीआरपी पुलिस को पत्नी ने बताया कि उसके पति के पास 9 हजार डॉलर हैं। ये पैसे पटना स्थित मौर्या होटल के मालिक का है। अब जीआरपी पुलिस ने दोनों पति और पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। साथ ही विदेशी मुद्रा की जांच के लिए ईडी को सूचना भी दे दी।

वाराणसी से पटना पहुंच गई ईडी की टीम

वाराणसी जंक्शन पर दम्पती के विवाद को सुलझाने की कोशिश के दौरान विदेशी करेंसी 9000 डालर पकड़ी गई। पकड़े गए व्यक्ति ने जीआरपी को बताया कि डॉलर पटना के मौर्या होटल के मालिक एसपी सिन्हा का है। पकड़ा गया व्यक्ति उसी होटल का कर्मचारी बताया गया। जीआरपी ने विदेशी करेंसी का मामला पटना के एक बड़े होटल के नाम से जुड़े होने के कारण ईडी को सूचित कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी। पकड़े गए शख्स का नाम गौतम मुखर्जी बताया गया है और वो पटना का रहनेवाला है। कर्मचारी ने बताया कि वह डॉलर वाराणसी से पटना ले जा रहा था। इसी की पड़ताल अब ईडी की टीम कर रही है।

इनपुट- पटन से केशव सुमन सिंह और वाराणसी से अभिषेक झा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here